क्या देश में फिर लग सकता है लॉकडाउन, राज्यपालों संग 14 अप्रैल को बैठक करेंगे पीएम मोदी
बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच लोगों को फिर से लॉकडाउन का डर सताने लगा है। जिस तेजी से कोरोना बढ़ रहा है, उसी तेजी से कंटेनमेंट जोन भी बनाए जा रहे हैं। जहां माइक्रो लॉकडाउन है। वहां के लोगों को बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। साथ ही उन्हें आवश्यक वस्तुएं शासन की ओर से मोबाइल वेन से भेजी जा रही है। यही नहीं कई प्रदेश में शहरों में नाइट कर्फ्यू भी लगाए गए हैं। इसके बावजूद हर दिन कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है। हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को राज्यपालों संग बैठक कर लॉकडाउन लगाने पर विचार करेगें। यह बैठक बुधवार शाम 6.30 बजे होगी।
इससे पहले पीएम मोदी ने गुरुवार 8 अप्रैल को सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक की थी। बैठक में देश में कोरोना महामारी की स्थिति की समीक्षा और संक्रमण को फैलने से रोकने की रणनीति पर चर्चा हुई थी। इस दौरान पीएम मोदी ने नाइट कर्फ्यू को प्रभावी बताते हुए राज्यों को सलाह दी थी कि इसे कोरोना कर्फ्यू के तौर पर लागू करना चाहिए। इससे लोगों में जागरूकता बढ़ेगी।
मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के बाद पीएम मोदी ने कहा दुनिया भर में नाइट कर्फ्यू का प्रयोग सफल रहा है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र जैसे कई राज्यों मे कोरोना की दूसरी लहर पहली लहर के पीक को भी पार कर चुकी है। उन्होंने कहा कि केस बढ़ने की एक बड़ी वजह यह है कि लोग अब लापरवाह हो गए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए फिर से युद्धस्तर पर प्रयास करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि लोग बहुत बेफिक्र हो गए हैं। प्रशासन भी बहुत सुस्त नजर आ रहा है। एक बार फिर हालात चुनौतीपूर्ण हो रहे हैं। इस बार खतरा पहले से ज्यादा है।
चिंताजनक हैं कोरोना के बढ़ते आंकड़े
गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। सोमवार 12 अप्रैल को एक दिन में 168912 नए कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए गए। अब देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले एक करोड़ 35 लाख पार हो गए हैं।
सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी किए गए पिछले 24 घंटे के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में 1,68,912 नए कोरोनावायरस केस दर्ज किए गए हैं, जो एक दिन में रिकॉर्ड हुए केसों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके साथ ही देश में अब तक दर्ज हुए कुल कोविड केसों की तादाद 1,35,27,717 हो गई है। इसके अलावा, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 904 मरीजों की इस घातक संक्रमण की वजह से मौत भी हुई है। भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,70,179 हो गई है।
सातवीं बार एक लाख के पार
वैसे, पिछले आठ दिन में देश में नए केसों का आंकड़ा सातवीं बार एक लाख के पार गया है और यह लगातार छठा दिन है, जब कोरोनावायरस के एक लाख से ज़्यादा मामले दर्ज हुए हैं। अब से पहले, 11 अप्रैल को 1,52,879 नए केस, 10 अप्रैल को 1,45,384 नए मामले, 9 अप्रैल को 1,31,968 केस, 8 अप्रैल को 1,26,789 मामले और 7 अप्रैल को 1,15,736 कोविड केस दर्ज किए गए थे। 6 अप्रैल को देशभर में 96,982 नए केस दर्ज हुए थे। 5 अप्रैल को देश में कोरोनावायरस के रोज़ाना आंकड़े ने पहली बार एक लाख का आंकड़ा दर्ज किया था और कुल 1,03,558 मामले सामने आए थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।