उत्तराखंड के अल्मोड़ा में खाई में गिरी बस, 36 लोगों की मौत, 26 घायल
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में सोमवार की सुबह बस के खाई में गिरने से 36 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 26 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसा सल्ट व रामनगर की सीमा से लगे मारचूला क्षेत्र के कृपी गांव के पास हुआ। जहां बस खाई में गिरने के बाद बदनगढ़ नाले की ओर पलट गई। सूचना पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ सहित अन्य रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जानकारी के अनुसार, ये बस पौड़ी जिले के नैनीडांडा के किनाथ से सवारियों को लेकर से रामनगर की तरफ जा रही थी। ये बस यूजर्स कम्पनी की है। बस सारड बैंड के पास नाले में गिरी है। फिलहाल 36 लोगों के मरने की बात कही जा रही है। वहीं, 26 लोग घायल हो गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बताया जा रहा है कि ये बस 43 सीटर थी। बस में चालक, परिचालक सहित 63 लोग थे। हालांकि, इस मामले में एआरटीओ पर्वतन को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही सीएम धामी ने हादसे की कुमाऊं मंडल आयुक्त को मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए हैं। दुर्घटना की जांच के लिए परिवहन मुख्यालय ने जांच दल का गठन कर दिया है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद कुछ यात्री खुद ही बस से बाहर निकल आए। कुछ लोग छिटक कर नीचे गिर गए। घायल लोगों ने ही हादसे की जानकारी दूसरों तक पहुंचाई। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य चला और घायलों को अस्पताल ले जाने का काम किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा में बस हादसे पर सचिव आपदा प्रबंधन, आयुक्त कुमाऊं मंडल और डीएम अल्मोड़ा से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली। साथ ही बचाव और राहत कार्य तेजी से चलाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही देहरादून के डीएम को भी रेस्क्यू ऑपरेशन की देखरेख के लिए विशेष रूप से वहां भेजा जा रहा है। सीएम ने आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए भी निर्देश दिए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मृतकों के परिजनों को चार लाख, घायलों को एक लाख की घोषणा
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई हृदयविदारक बस दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में हम उनके साथ खड़े हैं। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने के लिए प्रार्थना करता हूँ। सोशल मीडिाय में सीएम ने लिखा कि मृतकों के परिजनों को ₹4 लाख और घायलों को ₹1 लाख की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की जांच के लिए निर्देश दिए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मुख्यमंत्री ने रामनगर चिकित्सालय में भर्ती घायलों का हालचाल जाना तथा उनके बेहतर उपचार हेतु आवश्यक निर्देश सीएमओ व अन्य चिकित्सकों को दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक घायल व्यक्ति को बेहतर से बेहतर उपचार मिले, अगर उन्हें हायर सेन्टर भेजने की आवश्यकता है तो एयर एंबुलेंस से तत्काल भेजा जाय इस दौरान मुख्यमंत्री घायलों के परिजनों से भी मिले तथा उन्हें घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज उपलब्ध कराने को आश्वस्त कराया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है घायलों का इलाज
इस घटना में गंभीर 6 घायलों को एयर एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश तथा एक घायल को एसटीएच हल्द्वानी एयर एंबुलेंस के माध्यम से तथा पांच अन्य घायलों को 108 एम्बुलेंस से एस टीएच हल्द्वानी भेजा गया, पांच घायलों को उनके परिजनों की मांग पर अन्य चिकित्सालयों में पंहुचाया गया। नौ घायल रामनगर चिकित्सालय में भर्ती हैं जिनका उपचार किया जा रहा है। घटना की सूचना के तुरंत बाद आयुक्त कुमाऊं/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत व अन्य अधिकारी भी मौके पर पंहुचे। इससे पूर्व आयुक्त ने रामनगर चिकित्सालय में भर्ती घायलों का हाल जाना। उन्होंने चिकित्सकों को घायलों का बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए। इस दौरान गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी विधायक रामनगर दीवान सिंह बिष्ट, दर्जा राज्यमंत्री डॉ अनिल डब्बू, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, जिलाधिकारी वन्दना, एसएसपी प्रहलाद मीणा, सीएमओ डॉ हरीश चन्द्र पंत सहित अन्य मौजूद रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराए छह घायल
अल्मोड़ा जिले के मार्चुला के समीप हुई बस दुर्घटना के 6 घायलों को एम्स ऋषिकेश की ट्रॉमा इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। घायलों में एक तीन साल की बच्ची भी शामिल है। घायलों में दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने भी अपराह्न समय एम्स पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने स्थगित किया रात्रि भोज कार्यक्रम
आज अल्मोड़ा जिले में हुई दुखद बस दुर्घटना के चलते उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने अपने निवास पर आज रात्रि में होने वाला भोज कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। अब यह कार्यक्रम कल दिनांक 5 नवंबर सायं 7.30 बजे को आयोजित किया जाएगा। करन माहरा ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में हम सभी प्रभावित परिवारों के साथ हैं और दिवंगत आत्माओं के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।