अप्रैल माह में पूर्व सीएम तीरथ के कार्यकाल में फैला बूंदी रायता, वर्तमान सीएम धामी ने समेटा, किया शुभारंभ
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड देश दुनिया के लिए बेस्ट शूटिंग डेस्टिनेशन है, राज्य सरकार ने फिल्म निर्माताओं के लिए अनुकूल वातावरण बनाया है। ताकि उन्हें प्रदेश में कोई परेशानी ना हो और फिल्म शूटिंग सम्बंधी अनुमति एवं अन्य कार्य आसानी से हो सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में फिल्म नीति को भी संशोधित किया गया है। इसके बाद से प्रदेश में बड़ी तदात में फिल्मों की शूटिंग हो रही है। इस दौरान विधायक श्री विनोद चमोली, फ़िल्म जगत से जुड़े अन्य लोग मौजूद रहे।
अप्रैल माह में होनी थी शूटिंग शुरू, कोरोना से पीछे सरका कार्यक्रम
अप्रैल माह में राधिका जी फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म बूंदी रायता की शूटिंग होनी थी। तब फिल्म यूनिट ने पूरी तैयारी कर ली थी। बाकायदा फिल्म की टीम ने 19 अप्रैल को तत्कालीन सीएम मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की और उन्हें शूटिंग लॉंचिंग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। तब कोरोना की दूसरी लहर आ गई और देश भर में कोरोना कर्फ्यू लग गया। दिन प्रतिदिन केस बढ़ते चले गए। मई माह में तो दूसरी लहर पीक पर पहुंच गई। देश भर में एक दिन में चार लाख तक कोरोना के नए केस मिलने लगे। उत्तराखंड भी इससे अछूता नहीं रहा। उत्तराखंड में सात मई को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी। सब कुछ प्रतिबंधित हुआ तो फिल्म की शूटिंग भी नहीं हो सकी।
फिल्म के डायरेक्टर कमल चंद्रा और प्रोड्यूसर रवि गुप्ता हैं। फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड के देहरादून, मसूरी, ऋषिकेश आदि विभिन्न स्थानों पर की जाएगी। फिल्म की यूनिट ने सरकार से इस शूटिंग कार्यक्रम में सहयोग की भी अपेक्षा तब भी की थी और अब भी कर रहे हैं।
फीचर फिल्म 2024 में नजर आएंगी उत्तराखंड की तेजस्वी
फिल्म ‘मर्दानी’ से बालीवुड में डेव्यू करने वाली देहरादून की तेजस्वी सिंह अहलावत अब फीचर फिल्म 2024 में नजर आएंगी। फिल्म चार दोस्तों की कहानी पर आधारित है, जिसमें तेजस्वी मुख्य भूमिका में है। फिल्म मंगलवार को आनलाइन प्लेटफार्म पर रिलीज होगी। रोहिन रवींद्रन नायर के निर्देशन में इस फिल्म की शूटिंग मुंबई और दिल्ली में हुई है। देहरादून के राजपुर रोड, इंदर बाबा मार्ग निवासी तेजस्वी ने मीडिया को बताया कि ये चार ऐसे दोस्त की कहानी है, जो एक अनाथालय में एक साथ बड़े हुए हैं और मुंबई में वैश्विक महामारी का सामना करते हैं। फिल्म की कहानी को कुछ इस तरह बुना गया है कि इसमें दर्शकों को हाल ही में आई कोरोना महामारी से जुड़े उनके अनुभवों और उससे मिली सीख पर विचार करने का मौका मिलेगा। इस फिल्म में मुस्कान जाफरी, मयूर, मिहिर आहूजा, शार्दुल भारद्वाज ने भी अभिनय किया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।