लिव इन पार्टनर की हैवानियत, प्रेमिका के दो बच्चों को बांधकर पीटा, काटी अंगुलियां

घटना उत्तराखंड में उधमसिंहनगर के काशीपुर में आइटीआइ थाना क्षेत्र की है। यहां युवक ने प्रेमिका के दो बच्चों के हाथ बांधकर उनकी पिटाई की और इसके बाद उनके हाथ की अंगुली काट डाली। बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुन आसपड़ोस के लोगों ने आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया। इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लिव इन में रह रहा था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
काशीपुर के आइटीआइ थाना क्षेत्र के बाजपुर रोड स्थित हिम्मतपुर में रहने वाली सीमा पत्नी स्व. राजेंद्र के दो बेटे अविनाश व ओम और एक बेटी पायल है। दो साल पूर्व से सीमा के साथ राजीव उसके ही घर में लिव इन रिलेशन में रह रहा था। सीमा की गैर मौजूदगी में राजीव ने ओम व पायल के हाथ बांधकर पहले उनकी पिटाई की और फिर दोनों की अंगुलियां चाकू से काट डाली। जिससे दोनों लहूलुहान हो गए। बिलखते बच्चे घर की छत पर पहुंचे। पड़ोसी तिलक सिंह ने बच्चों की मदद की और आसपड़ोस के लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सूचना पर पहुंची आइटीआइ थाना पुलिस ने घायल दोनों बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। इधर, सीमा की तहरीर पर राजीव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पड़ोसी तिलक सिंह ने बताया कि वह अपनी छत पर खड़े थे और दोनों बच्चे अपने घर की छत पर खड़े रो रहे थे। उन्होंने दौड़ कर बच्चों के रस्सी से बंधे हुए हाथ खोले। घटना के समय सीमा काम करने गई थी।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।