नाबालिग साली को डराकर छह माह से दुष्कर्म कर रहा था जीजा, गर्भवती होने पर खुला राज, मुकदमा दर्ज
1 min read17 साल की नाबालिग साली को डरा धमकाकर उसका जीजा दुष्कर्म करता रहा। किशोरी जब गर्भवती हुई तब ही इस राज से पर्दा उठा और उसके परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। इस मामले में पुलिस से शिकायत की गई है। पुलिस ने पॉक्सो और दुष्कर्म का केस दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
घटना हरिद्वार जिले की है। यहां गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की एक लड़की की शादी मंगलौर कब्से में हुई। आरोप है कि शादी के बाद से ही पत्नी की 17 साल की छोटी बहन से जीजा दुष्कर्म करता आ रहा था। साथ ही उसने उसे इसका राज किसी के सामने खोलने पर किशोरी को धमकी भी दी। तीन दिन पूर्व किशोरी की तबीयत बिगड़ी तो परिजन उसे अस्पताल ले गए। जहां पता चला कि वह छह माह की गर्भवती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
परिजनों ने जब किशोरी से बच्चे के पिता के बारे में जानकारी ली तो उसने जीजा की हरकत का खुलासा कर दिया। इस पर परिजन नाबालिग को लेकर कोतवाली लेकर पहुंचे और तहरीर दी। तहरीर के आधार पर नाबालिग के आरोपी जीजा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही नाबालिग का मेडिकल भी कराया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है और उसे जल्द पकड़ लिया जाएगा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।