ग्राफिक एरा में राज्य की नई नवाचार नीति पर मंथन, आगामी इनोवेशन पॉलिसी तैयार करने में होगी महत्वपूर्ण भूमिका
उत्तराखंड में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणीय संस्थान ग्राफिक एरा डीम्ड विश्वविद्यालय उत्तराखंड की आगामी इनोवेशन पॉलिसी तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसके तहत आज ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में एक फोकस ग्रुप डिस्कशन का आयोजन हुआ। इसमें इस पॉलिसी को प्रभावी और व्यापकरूप में तैयार करने पर चर्चा हुई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)ग्राफिक एरा के टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस इनक्यूबेटर और उत्तराखंड सरकार के डायरेक्टरेट ऑफ इकनोमिक एंड स्टटिस्टिक्स और सेंटर ऑफ पब्लिक पॉलिसी एंड गुड गवर्नेंस के इस संयुक्त आयोजन में इनोवेशन पॉलिसी के क्षेत्र के विशेषज्ञों ने उत्तराखंड के शिक्षण संस्थानों, उद्योगोंऔर एमएसएमई के बीच किस तरह दीर्घकालीन संबंध बनाए जा सके उस पर विमर्श किया। साथ ही उद्यमिता शिक्षा कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए क्या हस्तक्षेप किए जा सकते हैं तथा वैज्ञानिकों, उद्यमियों, एनजीओ को किस तरहशामिल कर इस इनोवेशन को प्रभावी बनाया जा सके और किस तरह उत्तराखंड में उद्यमिता और स्वरोज़गार को बढ़ावा देने में नवाचार नीतिभूमिका निभा सकती है जैसे बिंदुओं पर मंथन किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ एच.एन. नागराजा की अध्यक्षता में हुई इस इनोवेशन पॉलिसी डिस्कशन में ग्राफिक एराडीम्ड के डायरेक्टर जनरल डॉ संजय जसोला, अर्थशास्त्र और सांख्यिकी निर्देशालय के उपनिदेशक जी.एस.पांडेय, अन्य अधिकारीगण, सेंटरफॉर पब्लिक पॉलिसी एंड गुड गवर्नन्स के विशेषज्ञों के साथ-साथ टी.बी.आई और स्टॉर्टप से जुड़े छात्र-छात्राएँ और शिक्षक शामिल रहे। आयोजन का संचालन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के उद्यमिता निदेशक प्रमोद प्रभुदेव ने किया।





