चमोली में बोलेरो वाहन खाई में गिरा, दो की मौत, तीन घायल

दुर्घटना की सूचना पर पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया। बताया जा रहा है कि वाहन में पांच लोग सवार थे। इनमें से एक व्यक्ति की मौके पर मृत्यु हो गयी थी और एक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हुई। तीन घायलों का जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में उपचार चल रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दुर्घटना में रोहित (32 वर्ष) पुत्र पान सिंह निवासी नेल कुड़ाव थाना चमोली की घटना स्थल पर और संतोष पुत्र विजय सिंह निवासी शैल कुडाव की श्रीनगर बेस चिकित्सालय ले जाते वक्त कर्णप्रयाग में मौत हो गई। दुर्घटना में मुकेश, मनोज और अन्य सवार घायल है। इन तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।