बीजेपी के राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य डॉ. नरेश बंसल ने किया डोर टू डोर बस्ती संपर्क
भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष एवं राज्य सभा सासंद डॉ. नरेश बंसल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी की ओर से मनाये जा रहे सेवा पखवाड़े के तहत उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बस्ती भ्रमण किया। कार्यक्रम के अन्तर्गत बुधवार को पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ वह वाल्मीकि बस्ती में डोर टू डोर जनसंपर्क के लिए पहुंचे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस दौरान उन्होंने लोगों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल की उपलब्धियों से अवगत कराया। साथ ही प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। वह वाल्मीकि बस्ती के लोगों की समस्याओं से भी रूबरू हुए तथा मोदी सरकार की योजनाओ से मिल रही सुविधाओं में मिले आवासों, राशन, आयुष्मान, जनधन आदि के बारे में लोगों से पूछा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सासंद नरेश बंसल ने कहा कि गरीब कल्याण मे एक और कदम त्योहारो से पहले उज्ज्वला योजना के लाभार्थीयो के लिए सिलेंडर सब्सिडी 200 रुपए से बढ़ाकर 300 रुपए कर दी है। इसके लिए आदरणीय प्रधानसेवक का हार्दिक आभार। वह देहरादून के करनपुर मंडल के वार्ड इन्द्राकालोनी, चुक्खुवाला में स्थित वाल्मीकि बस्ती में गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस दौरान डॉ. नरेश बंसल ने घर घर जाकर लोगों से मुलाकात की और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी के साथ ही उपलब्धियों को भी बताया। डॉ. अभियान के तहत यह भी देखा जा रहा है कि सरकार की योजनाओं से कितने लोग वंचित रह गए हैं। ताकि सभी को इनका लाभ दिलाया जा सके। ऐसे लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए शासन-प्रशासन तक पहल भी की जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर उनके साथ किशन लाल आहूजा, चौ. श्याम सुन्दर, चौ. बबलू, राजेश सोनकर बिट्टू, रामकिशन टांक, महानगर मंत्री संदीप मुखर, महानगर अनु. मोर्चा अध्यक्ष एवं पार्षद विशाल कुमार, महामंत्री अतुल सोनकर, राव राजौरी, सोनू सोनकर, भाजपा नेत्री मधु गहलोत, गीता नेगी, विनोद महार,अजय कुमार, शिवरतन,केशव गुप्ता आदि भी थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।