Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

October 14, 2025

उत्तराखंड में कांग्रेस के घोषणापत्र पर बीजेपी का वार, सतपाल महाराज और चमोली ने किया घर घर प्रचार

उत्तराखंड में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कांग्रेस की ओर से जारी घोषणा पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस की विश्वसनीयता शून्य है और जनता के साथ साथ स्वयं कांग्रेस को भी इसका बखूबी अंदाजा है।

उत्तराखंड में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कांग्रेस की ओर से जारी घोषणा पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस की विश्वसनीयता शून्य है और जनता के साथ साथ स्वयं कांग्रेस को भी इसका बखूबी अंदाजा है। इसलिए अपने घोषणापत्र में अब वह झूठे वादे कर रहे हैं। उन्होने कहा कि इस घोषणापत्र को जारी करने वाली उनकी वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी को सबसे पहले बताना चाहिए उनका 40 फीसदी महिलाओं टिकट देने के वादे का क्या हुआ। वहीं जिन्हे टिकट दिया था, उनमे से भी दो महिलाओं का टिकट काट दिया गया।
हरिद्वार रोड स्थित पार्टी मीडिया सेंटर में पत्रकार वार्ता के दौरान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि कांग्रेस का घोषणापत्र झूठ का पुलिंदा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो वादे रही है, उसके उलट तस्वीर उनके टिकट वितरण मे साफ झलक रही है। प्रियंका गांधी ने कहा था कि लड़की हूँ लड सकती हूँ और 40 प्रतिशत महिलाओं को टिकट देने का वादा किया, लेकिन आश्चर्य है, बरखारानी जो एक दलित महिला और संध्या डालाकोटी जो राजनीति में परिपक्व हैं, व ब्लॉक प्रमुख भी रह चुकी हैं। वावजूद इसके दोनों को टिकट देने के बाद भी काट दिया।
मदन कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री उत्तराखंड में आकर 500 रूपये गैस देने की बात करते हैं, परन्तु छत्तीसगढ़ में 1000 रूपये के गैस सिलेंडर बिक रहे हैं। इसके अतिरिक्त राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री उत्तराखंड में आकर बेरोजगारी की बात करते हैं, परन्तु राजस्थान महगाई व बेरोजगारी के मामले में उत्तराखंड से कई गुना आगे है। वहाँ बेरोजगारी दर 20 फीसद प्रतिशत है और उत्तराखंड में 5.6 है। यहां आकार मंहगाई की बात करते हैं और अपने शासित राज्यों में पेट्रोल डीजल से लेकर सभी जरूरी सामनों के ऊंचे दामों का जिक्र तक नहीं करते। पेट्रोल की ही बात करें तो राजस्थान मे 101 रूपये प्रति लीटर है, जबकि उत्तराखंड में 93 रूपये प्रति लीटर है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज मलिन बस्तियों का मुद्दा उठा रही है तो पहले वह बताए कि अपनी सरकार में उन्होने इस विषय पर क्या किया। भाजपा ने तो हाईकोर्ट में मामला जाने पर अध्याधेश लाकर मलिन बस्तियों को बचाने का कार्य किया है। कांग्रेस गैरसेण की बात करती है और अपनी रहते कुछ नहीं किया। मुस्लिम यूनिवेर्सिटी, तुष्टीकरण, शुक्रवार की छुट्टी की बात करने वाली कॉंग्रेस पार्टी अब उत्तराखंडियत का ढोंग रच रही है। बेहतर होता कि कांग्रेस फर्जी योजना की घोषणा से पहले बताती कि इन योजनाओं के लिए राजस्व कहां से आयेगा। सुपर स्पेसिलिटी हॉस्पिटल की बात करते हैं और AIIMS ऋषिकेश की स्थापना के लिए कुछ नहीं किया। हमारी सरकार ने ही AIIMS ऋषिकेश और अब AIIMS की सेटेलाइट ब्रांच और मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का कार्य किया है।
मदन कौशिक जी ने कहा कि भाजपा डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश में विकास की लंबी लकीर खींची दी है। इसे देखते हुए कांग्रेस अपनी हार मान चुकी है। उन्हे मालूम है कि उनकी सरकार नहीं आने वाली। इसलिए वो अब हवा हवाई वादे कर रहे हैं। उन्होने भरोसा दिलाया कि दोबारा सरकार आने पर भाजपा उत्तराखंड को एक सुरक्षित, व्यवस्थित, बेराजगारो को रोजगार देने वाले पर्यटन हब के रूप में विकसित राज्य होगा।
इस दौरान पत्रकारों द्धारा पूछे गए सवालों पर जबाब देते हुए कहा कि जिस भू कानून बनाने का कांग्रेस वादा कर रही है, उसके लिए हमारी सरकार ने पहले ही कमेटी बना दी है। रही बात पेंशन पुनः शुरू करने की तो भाजपा सरकारी कर्मचारियों की पेंशन बहाली के लिए कृत संकल्प है। इसके लिए वह तय प्रक्रिया के तहत प्रयास कर रही है। उन्होने कहा कि भाजपा जो वादे करती है, उससे पूरा भी करती है। लिहाजा पूर्णतया विचार विमर्श के बाद एक दो दिन में पार्टी अपना दृष्टि पत्र जनता के सामने लाएगी। पत्रकार वार्ता में प्रदेशाध्यक्ष के साथ प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, अनिल गोयल, बलराज पासी, शादाब शम्स, हरीश चमोली, अजीत नेगी समेत अनेक पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।

हमें उत्तराखंड को संस्कार भूमि बनाना है: सतपाल महाराज
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, आध्यात्मिक गुरु और पौड़ी जिले में चौबट्टाखाल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बुधवार को अपने क्षेत्र में मतदाताओं से जनसंपर्क के दौरान कहा कि हमें 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को वोट देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने के साथ-साथ उत्तराखंड को संस्कार भूमि बनाने के लिए उन्हें अपनी विधानसभा से एक कमल का पुष्प भेंट करना है।
महाराज ने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पोखड़ा मण्डल के देवराड़ी, असलोट, पडियारगाँव, कमेडी, सिलेत और ल्वीठा आदि क्षेत्रों में जनसम्पर्क में जहां एक ओर अपने कार्यकाल के दौरान विधानसभा क्षेत्र में किए गए कार्यों के बारे में बताया। वहीं उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार ने सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए विकास को प्राथमिकता दी है। डबल इंजन की सरकार के कारण ही आज उत्तराखंड सहित हमारे क्षेत्र का विकास संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि हमें भारतीय जनता पार्टी को विजय बनाने के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र से एक कमल का पुष्प उन्हें प्रदान करना है।

महाराज ने कहा कि हमने उत्तराखंड को संस्कार भूमि बनाना है ताकि लोग देवभूमि में आकर यहां से संस्कार लेकर जाएं। यदि हम ऐसा करने में सफल रहे तो यह हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी और देश को विश्व गुरु बनाने में हमारा एक अतुल्य सहयोग होगा। पौड़ी सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भी आज चौबट्टाखाल विधानसभा प्रत्याशी सतपाल महाराज के साथ जनसंपर्क कर उनके पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की। उन्होंने भ्रमण के दौरान कहा कि कांग्रेस ने शराब माफिया को टिकट देकर जहां एक ओर अपनी घृणित मानसिकता का परिचय दिया है। स्पष्ट है कि कांग्रेस प्रत्याशी इस क्षेत्र में शराब की नदियां बहाने की तैयारी में हैं।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक राष्ट्र संत एवं आध्यात्मिक गुरु को अपना प्रत्याशी बनाया है। उनकी सोच हमेंशा उत्तराखंड के विकास एवं समृद्धि की रही है। महाराज ने ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक रेल लाइन का जो सपना देखा और जिसके लिए वह हमेंशा प्रयासरत् रहे। उनके उस सपने को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया है। इसलिए 14 फरवरी को कमल का बटन दबाकर सतपाल महाराज को भारी बहुमत से विजय बनाना है।

पूर्व विधायक एवं पौडी नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने भी एकेश्वर मंडल के मासौ, किर्खू, मनकोट, तुनाखाल, मरणा-वुरसोली, धरासू और रणस्वा आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क कर चौबट्टाखाल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की जनता से कमल के फूल का बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी सतपाल महाराज के पक्ष में वोट देने की अपील की। सतपाल महाराज की पत्नी और पूर्व मंत्री अमृता रावत ने एकेश्वर मण्डल के अन्तर्गत गोर्ली, ईडा मल्ला, कगथुन, मालई, बिन्जोली, वैलोडी, बडोली, रसौली और उनके पुत्र श्रद्धेय रावत, सुयश रावत ने भी सतपुली मण्डल के अनेक गांवों में डोर-टू-डोर जनसम्पर्क कर भाजपा को वोट देने की अपील की।

भाजपा धर्मपुर विधानसभा प्रत्याशी विनोद चमोली ने गिनाए अपने काम 
देहरादून में धर्मपुर विधानसभा विधायक व भाजपा प्रत्याशी विनोद चमोली ने देहराखास में जनसभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए चमोली ने कहा कि भाजपा सरकार ही आम जनता के हितों की रक्षा कर सकती है। उन्होंने कहा कि जो क्षेत्र में जो काम भाजपा सरकार ने किया है, वह कांग्रेस सरकार में नहीं हुए और न हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने मुझे मेरे काम और ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए पहले दो बार मेयर और अब दोबारा से विधायक का टिकट दिया। यह सब आप लोगों के आर्शीवाद का ही नतीजा है।
उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से जनता के बीच रहा हूं और जनता की ही सेवा करना मेरा कर्तव्य है। जनसभा के बाद विनोद चमोली ने धर्मपुर विधानसभा में घर-घर संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने को कहा। जनसंपर्क के दौरान लोगों ने चमोली को आश्वस्त किया कि इस बार भी हमें धर्मपुर विधानसभा से चमोली ही विधायक चाहिए, जो लोगों के सुख-दुःख में हर समय खड़ा रहता है।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *