बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 15 जुलाई को, तय की गई पदाधिकारियों की जिम्मेदारी
उत्तराखंड भाजपा की 15 जुलाई को आहूत विस्तारित प्रदेश कार्यसमिति की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन ग्राफ़िक एरा विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में किया गया। इसमें प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने कार्यसमिति को शानदार और व्यवथित बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों की अलग अलग कार्यों की जिम्मेदारियां तय की हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसके तहत कार्यसमिति का प्रस्ताव तैयार करने समेत साहित्य, आवास, मीडिया समेत तमाम व्यवस्था को लेकर अलग अलग समिति बनाई गई। अपने संबोधन में अजेय कुमार ने कहा कि जिस तरह जनता के आशीर्वाद से पीएम मोदी नेतृत्व में भाजपा ने लोकसभा चुनावों में शानदार जीत दर्ज की है, जिस उत्साह के साथ कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए कार्य किया है, वह कार्यसमिति के आयोजन में भी झलकना चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसके अतिरिक्त धन्यवाद प्रस्ताव के साथ संगठन के आगामी कार्यक्रम की बेहतर और सरल जानकारी प्रत्येक प्रतिभागी पदाधिकारी तक पहुंचे, इसको सभी को मिलकर सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में प्रदेश महामंत्री एवं संपूर्ण कार्यक्रम के समन्वयक आदित्य कोठारी सभी पदाधिकारियों से उन्हें सौंपे कार्य को ज़िम्मेदारी पूर्वक निर्वहन निवेदन किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद ये महत्वपूर्ण एवं बड़ी बैठक का आयोजन किया जा रहा हैं। इसमें क़रीब 1350 के लगभग पदाधिकारी भाग लेने वाले हैं। बैठक दिव्य और भव्य बनाने के लिए सभी को इसके पास जो ज़िम्मेदारी सौंपी गई है उसको पूरा कर बैठक की सफलता में अपना योगदान देंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस तैयारी बैठक में प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी, राजेंद्र बिष्ट, प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान, बीजेपी महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, भूपेन्द्र कंडारी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान, महानगर बीजेपी की टीम समेत व्यवस्था से जुड़े पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



