भाजपा प्रवक्ता ने पूर्व सीएम हरीश रावत के बयानों को बताया झूठ का पुलिंदा
उत्तराखंड में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बयानों को झूठ का पुलिंदा बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में कितनी नौकरियां लगी हैं, यह हरीश रावत सूचना के अधिकार के माध्यम से जानकारी ले सकते हैं।

प्रदेश प्रवक्ता ने कहा हरीश रावत की सरकार जब थी, तब भ्रष्टाचार चरम सीमा पर था। माफियाओं का राज चल रहा था बिना। पैसे के कोई भी काम नहीं होता था। स्वयं हरीश रावत ने विधायकों को कहा था कि जितना कमाना हो कमा लो। इस बयान का वीडियो भी चला था। उन्होंने कहा कि उस समय उनके प्रमुख सलाहकार और वर्तमान में कांग्रेस के प्रदेश के कार्यवाहक अध्यक्ष ने सल्ट के उपचुनाव से पहले वीडियो जारी कर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का चिट्ठा खोला था कि वह क्या-क्या कृत्य करते थे।
प्रकाश रावत ने कहा उत्तराखंड की जनता सब जानती है। इसीलिए पूर्व मुख्यमंत्री को दोनों सीटों से हराकर जनता ने उनके भ्रष्टाचारी शासन को हटा दिया। उन्होंने पूर्व मंत्री यशपाल आर्या पर आरोप लगाया कि चार वर्ष तक मंत्री रहने के दौरान उनके गलत कामों को भाजपा के ईमानदार मुख्यमंत्री ने नहीं होने दिया। इस पर उन्होंने अपने पुराने भ्रष्टाचारी मित्रों के पास ही जाना उचित समझा।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा की पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी प्रदेश की जनता को इतनी झूठे आश्वासन देकर गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। यदि उनके सलाहकार कह दे कि आसमान से तारे तोड़ लाऊंगा तो वह यह भी आश्वासन दे देंगे। उन्होंने कहा की हरीश रावत इतने आश्वासन दे रहे हैं, उनको पूरा करने के लिए देश का बजट भी कम हो जाएगा। प्रदेश प्रवक्ता ने पूर्व मुख्यमंत्री को सलाह दी उन्होंने जनता से अपने पुराने गलत कर्मों की की माफी मांग कर राजनीति से सन्यास ले लेना चाहिए। उन्होंने रावत जी को सलाह दी कि वह अपने केंद्रीय नेता सलमान खुर्शीद को बताएं कि हिंदुत्व और आईएसआई में क्या अंतर है। अपने देशद्रोही बयान देने वाले नेताओं से कहे कि वे देश की जनता से माफी मांगे।