बागेश्वर उपचुनाव के प्रत्याशियों के तीन नाम का पैनल बीजेपी ने किया तैयार, रिकार्ड मतों से जीत का दावा
उत्तराखंड भाजपा बागेश्वर उपचुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए तीन नामों का पैनल प्रत्याशी चयन के लिए केंद्रीय पार्लियामेंट बोर्ड को भेज रही है। पार्टी ने चम्पावत उपचुनाव की तर्ज पर यहां भी पहले से अधिक रिकॉर्ड मतों से जीत का भरोसा जताया है। साथ ही कहा कि जनता, कांग्रेस की नकारत्मक राजनीति को नकारते हुए, अपने प्रिय नेता स्वर्गीय चंदन राम दास को श्रृद्धांजलि देगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पार्टी इस उपचुनाव की दो महीने से तैयारी में जुटी है। वहां सांगठनिक दृष्टि से पहले ही शक्ति केंद्र और बूथ स्तर पर बैठकें, मुख्यमंत्री धामी के कार्यक्रम और प्रदेश पदाधिकारियों के प्रवास वहां संपन्न हो गई हैं। प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया के तहत विधानसभा चुनाव प्रबंधन टोली ने संभावित दावेदारों के नामों पर चर्चा कर प्रदेश पार्लियामेंट बोर्ड को सौंपा है। इस पर सभी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा कर तीन नामों का पैनल केंद्रीय पार्लिमेंट बोर्ड को भेजा जा रहा है। नामांकन को लेकर उन्होंने बताया कि केंद्र द्वारा नाम तय होने के बाद शीघ्र ही नामांकन की तारीख घोषित कर दी जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
महेंद्र भट्ट ने पार्टी की रणनीति को लेकर पूछे सवाल के जवाब में कहा कि चम्पावत उपचुनाव की तर्ज पर ही हम बागेश्वर में पहले से अधिक रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीतने जा रहे हैं। कांग्रेस के दमखम से चुनाव लडने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे हमेशा ही पूरी ताकत से चुनाव लड़ते आए हैं और पराजित भी होते आए हैं। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि इस बार भी जनता कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति को नकारते हुए अपने लोकप्रिय पूर्व विधायक स्वर्गीय चंदन राम दास को श्रृद्धांजलि देगी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।