Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

September 13, 2025

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिए निर्देश, बीमार कार्यकर्ताओं से संवाद बनाए सरकार और संगठन, बनाएं कमेटियां

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ढा ने कोविड-19 के दौरान राज्यों में कोविड की स्थिति के बारे में जानकारी के लिए सांसदों से वर्चुअल संवाद किया।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ढा ने कोविड-19 के दौरान राज्यों में कोविड की स्थिति के बारे में जानकारी के लिए सांसदों से वर्चुअल संवाद किया। कहा कि कोरोना को हराने के लिए संकल्प को और अधिक मजबूत करने की जरुरत हैं, लेकिन जिनके बूते यह लड़ाई लड़ी जा रही है उनका भी ख्याल रखा जाना जरुरी है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यकर्ता जो बीमार हैं या जो खुद या जिनके परिजन इस आपदा में जीवन खो चुके हैं, उनसे लगातार संवाद बनाये रखा जाए।
उन्होंने इसके लिए प्रदेश और ज़िला स्तर पर 4 सदस्यीय कमेटी का गठन करने के निर्देश दिए। कमेटी के सदस्य उनसे लगातार संपर्क में रहेंगे और उनके स्वास्थ्य के बारे में फीडबैक लेगें। जरुरी होने पर उनको अस्पताल पहुचाने और जरुरी मदद का प्रबंधन भी करेंगे। किसी कार्यकर्ता के निधन की स्थिति में मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष परिजनों से संवाद करेंगे। इससे कर्यकर्ता का मनोबल बना रहेगा और अस्पताल या इलाज में आर्थिक परेशानी आने पर निजी स्तर पर मदद की जाए। लोगों को हर तरह से मदद के अलावा टेस्टिंग बढ़ाने की जरुरत भी है और कोरोना चैन तोड़ने के लिए कांटेनमेंट जोन की भी जरुरत है ।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 17 मार्च को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में चेताया था और उन्होंने जरुरी बातें भी साझा की थी। उन्होंने कहा कि विपक्ष शुरू से ही वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाने का कार्य कर रहा है और अब वैक्सीन की कमी होने का प्रलाप कर रहा है। कांग्रेस के बड़े नेता और कांग्रेस शासित प्रदेश के सीएम पहले भारत में बनी वैक्सीन पर सवाल उठाते रहे और न लगाने के बयानबाजी कर भ्रामक वातवरण बनाते रहे। जनता के बीच विपक्ष के इस दोहरे चरित्र को भी उजागर करने की जरूरत है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कोविड काल में जनता को उचित इलाज एवं अन्य आवश्यकताओं का ध्यान रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए देश केदूर-दराज के क्षेत्रों एवं गांवों तक टेस्टिंग एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाना होगा।


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में पिछले एक सप्ताह से कोविड के मामलों में तेजी से कमी आई है। ग्रामीण क्षेत्रों तक व्यापक स्तर पर कोविड टेस्ट कराये जा रहे हैं। राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं में तेजी से सुधार हुआ है। वर्तमान में राज्य में 183 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध है। अभी राज्य में 6110 ऑक्सीजन बैड, 10300 ऑक्सीजन सिलेण्डर, 6110 ऑक्सीजन सपोर्टेड बैड, 1553 आईसीयू, 983 वेंटिलेटर, 2293 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 459 एम्बुलेंस तथा 30 हजार 568 आईसोलेशन बैड उपलब्ध हैं। मई माह में उत्तराखण्ड में प्रति लाख पर सैंपलिंग दर 40 हजार तक भी गई है। अन्य राज्यों की तुलना ने उत्तराखण्ड का कोविड सैंपलिंग रेट बहुत अधिक है। कोविड टैस्टिंग के लिए राज्य में 10 सरकारी एवं 26 प्राइवेट लैब हैं।
इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि जिस तरह से राज्य ने सामूहिक प्रयास से कोरोना की पहली लहर को पराजित किया, उसी तरह से हम कोरोना की दूसरी लहर और ब्लैक फंगस को भी हराएंगे। मदन कौशिक ने कहा कि भाजपा संगठन कोविड और असमय आ रही आपदाओ से निपटने के लिए दिन रात जुटा हुआ है। सरकार की योजनाओ को बेहतर ढंग से संचालन में अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहा है।
कौशिक ने कहा कि उत्तराखंड में कोविड ग्रामीण क्षेत्रो में फैल रहा है और इसके लिए प्रदेश में पार्टी के सातों मोर्चों को एक्टिव किया गया हैं। इसके लिए 12 दिन का एक कार्यक्रम तय किया गया है। इस मौके पर भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उत्तराखंड सह प्रभारी रेखा वर्मा , प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय , सांसद अजय भट्ट, माला राज्यलक्ष्मी शाह , अजय टम्टा मौजूद रहे। बैठक का संचालन राष्ट्रीय महामंत्री उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने किया।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *