बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष कल आयेंगे दून, बैठकों मे करेंगे भागेदारी

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष अपने दो दिवसीय प्रवास के क्रम में कल 30 मई को देहरादून पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह प्रदेश कोर कमेटी, प्रदेश पदाधिकारी ज़िलाध्यक्षों, टोली बैठक समेत विभिन्न महत्वपूर्ण सांगठनिक बैठक लेंगे। बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने इसकी जानकारी दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि संतोष अपने प्रवास के दौरान कल 30 जुलाई अपराह्न 3.40 बजे प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे। इस दौरान वह प्रदेश के सांगठनिक कार्यक्रमों की जानकारी लेंगे और आगामी कार्यक्रमों को लेकर मार्गदर्शन देंगे। अपने दौरे के दौरान वे सर्वप्रथम प्रदेश कोर कमेटी की बैठक लेंगे, उसके उपरांत दो सत्रों में प्रदेश पदाधिकारियों, जिला प्रभारियों व सहप्रभारियों को संबोधित करेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसके बाद राष्ट्रीय महामंत्री संगठन के साथ होने वाली टोली बैठक में पार्टी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट समेत सभी टोली सदस्य शामिल होंगे। चौहान ने जानकारी दी कि प्रवास के दूसरे दिन 31 जुलाई को संतोष प्रदेश के सभी मोर्चों और विभागों के अध्यक्ष, महामंत्री और प्रभारी की बैठक लेंगे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।