हिमाचल में आप को बीजेपी ने दिया झटका, प्रदेश अध्यक्ष सहित तीन नेताओं का पाला बदल, आप ने दी सफाई

गौरतलब है कि इसी हफ्ते अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने हिमाचल में रोड शो कर अपनी ताकत दिखाई थी। मनीष सिसोदिया ने दावा किया था कि बीजेपी सीएम जयराम ठाकुर को हटा कर अनुराग ठाकुर को सीएम बनाना चाहती है, जिसका बीजेपी ने खंडन किया। हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत में गुजरात के साथ विधानसभा चुनाव होने हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का बीजेपी में शामिल होना आप के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। हिमाचल बीजेपी की ओर से इन नेताओं के बीजेपी में शामिल होने की फोटो भी सोशल मीडिया में शेयर की गई है।
हिमाचल में #आप के पाप का घड़ा भर गया।@AamAadmiParty की हिमाचल विरोधी नीतियों के विरुद्ध आप पार्टी के हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी जी,संगठन महामंत्री सतीश ठाकुर जी व ऊना के अध्यक्ष श्री इक़बाल सिंह जी माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष @JPNadda जी की उपस्थिति में सम्मिलित हुए। pic.twitter.com/fYufjfitNL
— BJP Himachal Pradesh (@BJP4Himachal) April 9, 2022
केजरीवाल पर लगाया अनदेखी पर आरोप
हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी ने कहा कि हम हिमाचल प्रदेश में पिछले आठ वर्षों से आप के लिए पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ चौबीसों घंटे काम कर रहे थे। अरविंद केजरीवाल ने मंडी में रैली और रोड शो के दौरान राज्य के पार्टी कार्यकर्ताओं की अनदेखी की। पहाड़ी राज्य में आप कार्यकर्ताओं ने इस अनदेखी को अपमान माना और स्वाभिमान के लिए पार्टी छोड़ दी।
श्री @ianuragthakur ने आम आदमी पार्टी के हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष श्री अनूप केसरी जी , संगठन महामंत्री श्री सतीश ठाकुर जी व ऊना के अध्यक्ष श्री इक़बाल सिंह जी को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी की गरिमामयी उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी में शामिल कराया। pic.twitter.com/ADI9cZTRp9
— Office of Mr. Anurag Thakur (@Anurag_Office) April 8, 2022
हमारी तरफ देखा तक नहीं
केसरी ने कहा कि हम उनसे (केजरीवाल) बहुत निराश हैं। उन्होंने हमें देखा तक नहीं, जो पार्टी के लिए दिन-रात काम करते हैं। केवल अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान मंडी ही रोड शो के मुख्य आकर्षण थे। भाजपा में शामिल होने के बाद, उन्होंने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख जेपी नड्डा को आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी को सत्ता में वापस लाने के लिए और अधिक मेहनत करने का आश्वासन दिया।
मनीष सिसोदिया ने दी ये सफाई
इस पूरे मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। सिसोदिया ने कहा कि खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का दावा करने वाली पार्टी की डर का हालत यह है कि रात को 12 बजे उनके प्रेसिडेंट और केंद्रीय मंत्री AAP के एक ऐसे व्यक्ति को BJP में शामिल कराते हैं। जिसके खिलाफ शिकायत है कि वो महिलाओं के खिलाफ गन्दी बाते करता है। आज हम उसे पार्टी से निकालने वाले थे। हमने उसे बुलाकर कहा था कि आज आपको निकालेंगे।
उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि हिमाचल की जनता की आवाज BJP को समझ में आ गई है। हिमाचल में BJP के जो सीएम के चेहरे हैं, वे बौखलाहट में एक चरित्रहीन व्यक्ति को गले लगा लेते हैं। जिस व्यक्ति को उन्होंने लिया है, उसकी सही जगह BJP ही है। उनकी जगह वही है। AAP का स्पष्ट सिद्धांत है कि हम ऐसे लोगों को अपने साथ नहीं रखते हैं, जो एक आदमी गया वो अपने साथ कुछ और को लेकर गया होगा।
अरविंद केजरीवाल ने किया हमला
इस मामले में अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट करके बीजेपी में शामिल हुए इन नेताओं पर हमला किया। केजरीवाल ने अपने ट्विटर हैंडिल पर लिखा कि ये लोग मुझसे नहीं, जनता से डरते हैं। भाजपा वालों, अगर ईमानदारी से जनता के लिए काम किया होता तो इतना खौफ ना होता। CM बदलने की नौबत ना आती। दूसरी पार्टियों के दागियों के पाँव पड़ने की जरूरत ना पड़ती। उन्होनें लिखा कि AAP पर लोगों को भरोसा है। AAP HP को एक कट्टर ईमानदार और देशभक्त सरकार देगी।
ये लोग मुझसे नहीं, जनता से डरते हैं
भाजपा वालों, अगर ईमानदारी से जनता के लिए काम किया होता तो इतना ख़ौफ़ ना होता, CM बदलने की नौबत ना आती, दूसरी पार्टियों के दागियों के पाँव पड़ने की ज़रूरत ना पड़ती
AAP पर लोगों को भरोसा है। AAP HP को एक कट्टर ईमानदार और देशभक्त सरकार देगी https://t.co/7HC49Pu2xU
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 9, 2022
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।