भाजपा पार्षद ने शिविर लगाकर कराया लोगों का कोविड वैक्सीनेशन, बांटे सैनिटाइजर
देहरादून के पथरीबाग में भाजपा से क्षेत्रीय पार्षद आलोक कुमार की ओर से देहरा खास क्षेत्र के व्यक्तियों के कोविड वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आज एक शिविर गया। इस उपरोक्त शिविर में लगभग 125 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया।
महापौर सुनील उनियाल गामा ने व्यक्तियों को शिविर में सैनिटाइजर वितरित किए। उन्होंने शिविर का आयोजन करने वाली कार्यकर्ताओं की टीम टीम एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके कार्य को सराहा। स्थानीय विधायक विनोद चमोली ने भी शिविर में आए हुए व्यक्तियों का हालचाल जाना और स्वास्थ्य विभाग की टीम का धन्यवाद किया।
चमोली ने इस अवसर पर उपस्थित मीडिया कर्मों को बताया कि वह अपनी विधानसभा के सभी पार्षदों को ऐसे शिविर लगाने के लिए प्रेरित करेंगे ताकि विधानसभा मे कोई व्यक्ति टीकाकरण से नहीं छूटे। शिविर के आयोजन तथा व्यवस्था बनाने में पार्षद आलोक कुमार, राजपाल सिं भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल, कोषाध्यक्ष लच्छू गुप्ता, सरदार सोनू सिंह, पथरीबाग साधन सहकारी समिति के सदस्य महेश्वर बहुगुणा , सुरेश चंद शर्मा ,राकेश कुमार ,सुरेश कुमार का विशेष योगदान रहा।
टीकाकरण करने वाली स्वास्थ्य विभाग की टीम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रीठा मंडी की डॉ गीता, एएनएम रागिनी मौर्य, रंजना राणा ,सोनाली ,प्रीति आशा कार्यकर्ता लक्ष्मी राणा, लता सिंह शामिल रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।