बेटी की शादी के कार्ड बांटने जा रहे व्यक्ति की बाइक खड्ड में गिरने से मौत, एक मजदूर करंट से मरा
साले के साथ बाइक से बेटी की शादी के कार्ड बांटने जा रहा व्यक्ति खड्ड में जा गिरा। हादसे में जीजा की मौत हो गई। हादसे के बाद जिस घर में शादी की खुशियों का माहौल था, वो मातम में बदल गया।
हाल ही में जिलाधिकारी देहरादून ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को चेतावनी दी थी कि किसी विभाग की गलती से यदि कोई हादसा होता है तो विभागीय अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होगी। यहां अब ऐसी कार्रवाई का वक्त आ गया है। ताकी दोबारा ऐसे हादसे न हों।
बताया जा रहा है कि नई बस्ती बलबीर रोड निवासी संतराम (50 वर्ष) गत रात अपनी बेटी की शादी का कार्ड बांटने अपने साले विनोद कुमार के साथ राजीव नगर कंडोली क्षेत्र की तरफ जा रहे थे। बाइक विनोद कुमार चला रहे थे। राजीव नगर कंडोली में एक गली में सड़क पर बने गड्ढे के कारण बाइक गिर गई। इस दौरान संतराम बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए कैलाश अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस संबंध में विनोद कुमार ने पुलिस को तहरीर दी।
करंट लगने से मजदूर की मौत
कोतवाली विकासनगर के अंतर्गत भीमावाला रोड पर सचिन कुमार (30 वर्ष) पुत्र राजकुमार निवासी फतेहपुर ग्रांट एवं सन्नी (28 वर्ष) पुत्र प्रदीप निवासी भिमावाला वाला मजदूरी का कार्य करते हैं। भिमावाला में एक मकान की नपाई के दौरान इनका फीता हाइटेंशन लाइन पर टच हो गया। इससे दोनों को करंट लग गया। दोनों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सरकारी अस्पताल विकासनगर लाया गया था। जहां सचिन कुमार की मृत्यु हो गई। सन्नी कुमार की स्थिति सामान्य है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।