एम्स ऋषिकेश का बड़ा निर्णय, अपने स्टाफ को देगा अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण
एम्स ऋषिकेश अब अस्पताल में अग्नि सुरक्षा संबंधी प्रोटोकॉल विकसित करने और अग्नि सुरक्षा उपायों की बुनियादी जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अपने कार्मिकों के लिए नियमिततौर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेगा। व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग के लिए एम्स प्रशासन की ओर से आठ सदस्यीय “अग्नि सुरक्षा समिति” का गठन किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बीते माह 27 मई को दिल्ली के एक अस्पताल में हुए भीषण अग्निकांड के बाद उत्तराखंड के प्रत्येक अस्पताल में भी अग्नि सुरक्षा संबंधी नीतियों को विकसित करने और अग्नि रोकथाम के उपायों को सख्ती से लागू करने की प्रबल आवश्यकता महसूस की गई थी। इस मामले को एम्स संस्थान ने भी गंभीरता से लिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हालांकि, एम्स ऋषिकेश में उच्च गुणवत्ता के फायर उपकरणों के अलावा फायर रेस्पांस टीम पहले से ही गठित है। संस्थान में आगजनी जैसी घटना के दौरान मरीजों तथा अन्य लोगों को प्रभावित क्षेत्र से निकालने की उचित व्यवस्था है, लेकिन ऐसे मामलों में तत्कालिक सुरक्षा को देखते हुए अब संस्थान ने तय किया है कि अस्पताल में कार्यरत प्रत्येक स्टाफ को भी इस बारे में प्रशिक्षण दिया जाए। ताकि आवश्यकता पड़ने पर अस्पताल का स्टाफ भी अग्नि शमन कार्य में सहयोग कर अग्नि संबंधित घटना रोकने में मदद कर सके। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अब एम्स के निर्णय की जानकारी जानकारी देते हुए एम्स के उप निदेशक (प्रशासन) और अग्नि सुरक्षा समिति के सदस्य ले. कर्नल अमित पराशर ने बताया कि विभिन्न ओपीडी और आईपीडी क्षेत्रों में कार्यरत अस्पताल सेवाओं के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी आपात स्थिति में आग बुझाने का अनुभव होना चाहिए। इसकी आवश्यकता को देखते हुए अग्नि सुरक्षा उपायों की आधारभूत जानकारियां उपलब्ध कराने के लिए संस्थान द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रमों का निर्धारण किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि तीन जून से इसकी शुरुआत कर दी गई है। प्रशिक्षण कार्यक्रमों को अलग-अलग स्थानों पर नियमिततौर पर जारी रखा जाएगा। जिससे कि प्रत्येक क्षेत्र में कार्य करने वाले स्टाफ को कार्य स्थल के समीप ही अग्नि रोकथाम के प्रशिक्षण हेतु सुरक्षा अभ्यास कराया जा सके। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डीडीए ले. कर्नल पराशर ने कहा कि अग्नि सुरक्षा के मामलों में अभ्यास कर नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु चिकित्सा अधीक्षक प्रो. संजीव कुमार मित्तल की अध्यक्षता में अधिकारियों की 8 सदस्यीय समिति भी गठित की गई है। यह समिति अस्पताल में अग्नि संबंधी जोखिमों को कम करने और आपातकालीन समय में समन्वय स्थापित कर अग्नि रोकथाम संबंधित विभिन्न पहलुओं पर कार्य करेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गौरतलब है कि एम्स में वर्तमान में 450 सुरक्षा गार्ड सेवाएं दे रहे हैं। उपनल के माध्यम से सेवारत यह सभी गार्ड अग्निशमन यंत्रों के संचालन और आग बुझाने की बेसिक जानकारी का अनुभव रखते हैं। इसके अलावा पूर्व में सिक्योरिटी गार्डों की सेवाएं दे चुके 100 से अधिक सेवावीरों को भी अग्निशमन का अनुभव हासिल है। अब अस्पताल स्टाफ के प्रशिक्षित हो जाने पर यह सभी लोग मिलकर फस्ट रेस्पोंडर्स की भूमिका निभा सकेंगे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।