दिल्ली सरकार की तरफ से आज बड़ा ऐलान किया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना की वजह से मृतक आश्रितों के लिए बड़ी आर्थिक योजना की शुरुआत दिल्ली सरकार आज से की जा रही है। इस योजना के तहत कोरोना की वजह से जान गंवाने वाले दिल्ली के परिवारों को 50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी। इसके अलावा जिन परिवारों में कमाने वाले परिवारों की कोरोना के कारण मौत हुई है, ऐसे परिवारों को हर महीने 2500 रुपये की मदद की जाएगी। कोरोना से अनाथ हुए बच्चों की परवरिश के लिए ऐसी सहायता दी जाएगी। आर्थिक सहायता का एलान करते हुए उन्होंने कहा कि जिस परिवार में लोगों की मौत हुई है, उनके घर सरकार की ओर से कर्मचारी जाएंगे और उन्हें यह राशि दी जाएगी।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इस दौरान दो और बड़े एलान किए। उन्होंने कहा कि जिस बच्चे की मां-पिता की मौत कोरोना से हुई हो तो उसे भी 25 साल होने तक हर महीने ढ़ाई हजार रुपये दिल्ली सरकार की ओर से दी जाएगी।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया कि अगर किसी बच्चे के माता या पिता की मौत पहले हो गई हो और कोरोना के दौरान उसने दूसरे अभिभावक को भी खो दिया है, तो वैसे बच्चों को भी 25 साल होने तक ढ़ाई हजार रुपये हर महीने दिए जाएंगे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
यह तो सुप्रीम कोर्ट ने बोला था भाई