गंगोत्री धाम से पूर्व विधायक विजयपाल के नेतृत्व में गंगा जल क्लश के साथ शुरू हुई उत्तरकाशी जिले की भारत जोड़ो यात्रा

अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक हो रही “भारत जोड़ो यात्रा” की जा रही है। इसके समर्थन में उत्तराखंड में भी यात्रा दूसरा चरण 14 नवंबर से हरिद्वार से शुरू हुआ था। अधिकांश जिलों में यात्रा आज 17 नवंबर को निकाली जा रही है। इसी के तहत जनपद उत्तरकाशी में भी आज पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व मे गंगोत्री धाम से यात्रा शुरू की गई। राज्य में भारत जोड़ो यात्रा का समापन 19 नवंबर को किया जाना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यात्रा शुरू होने से पहले पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने कहा कि ये यात्रा आपसी सौहार्द, भाईचारे को बढ़ाने के साथ-साथ क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों को भी उठाएगी। उन्होंने उत्तराखंड की भाजपा सरकार के अभी तक के कार्यकाल को निराशाजनक बताकर कहा कि स्थानीय स्तर पर भाजपा ने जो वायदे 2017 व 2022 के विधानसभा चुनाव मे किये थे, वे अभी तक भी अधूरे है। मां गंगा की स्वच्छता से लेकर सडक, पुल, स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र मे कोई बड़ा काम विधानसभा मे अभी तक होता नहीं दिखा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि प्रदेश मे अंकिता हत्याकांड हो, या भर्ती घोटाला, सरकार की नाकामी से अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। अभी पिछले निराशाजनक कार्यकाल के बावजूद जनता ने एक और मौका भाजपा को दिया है, लेकिन देखना ये है कि सरकार जनता की उम्मीदों पर कितना खरा उतरती है। फिलहाल करीब 9 महीने के कार्यकाल मे तो कोई बड़ी सौगात नहीं मिली। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि क्षेत्र की उपेक्षा से वे चुप नहीं बैठेंगे। यदि डबल इंजन की सरकार जनता की उम्मीदों के अनुरूप विकास कार्यों को गति नहीं देती है, तो आने वाले दिनों मे वे जनपद से लेकर प्रदेश स्तर तक वृहद आंदोलन की रुपरेखा पर कार्य करेंगे। उन्होंने क्षेत्र के आमजन से आह्वान किया कि आप बस साथ बनाए रखिए। हम हौसले जारी रखेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार जनहित के मुद्दों को छोड़कर केवल अनर्गल बयानबाजी से देश और समाजको बांटने का काम कर रही है। कांग्रेस पार्टी भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से आमजन को जोड़ने का काम कर रही है। इस दौरान यात्रा मे जिला कांग्रेस अध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत, प्रदेश महामंत्री घनानंद नौटियाल, पूर्व अध्यक्ष नत्थीलाल शाह ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश चौहान, शहर अध्यक्ष दिनेश गौड़, युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष राणा सहित कांग्रेस प्रकोष्ठों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।