Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

July 11, 2025

फीता आया लखनऊ से और नयी दिल्ली से कैंची आई, पीएम से पहले सपाइयों ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का किया सांकेतिक उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पहले समाजावादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का सांकेतिक उद्घाटन कर डाला। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसकी तस्वीरें ट्वीट की हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पहले समाजावादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का सांकेतिक उद्घाटन कर डाला। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसकी तस्वीरें ट्वीट की हैं। इसके साथ ही उन्होंने उन्होंने समाजवादी पार्टी के काम का श्रेय लेने का आरोप लगाते हुए टि्वट किया। इसमें लिखा गया है कि-फ़ीता आया लखनऊ से और नयी दिल्ली से कैंची आई, सपा के काम का श्रेय लेने को मची है ‘खिचम-खिंचाई। आशा है अब तक अकेले में बैठकर लखनऊ वालों ने समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की लंबाई का आँकड़ा रट लिया होगा। सपा ‘बहुरंगी पुष्पवर्षा’ से इसका उद्घाटन करके एकरंगी सोचवालों को जवाब देगी।

अखिलेश यादव ने सोमवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की गुणवत्ता पर सवाल उठाए और उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ सरकार पर लागत कम करने के लिए गुणवत्ता से समझौता करने का आरोप लगाया था। अखिलेश ने गाजीपुर जिला प्रशासन द्वारा एक्सप्रेस वे पर चलने की इजाजत नहीं दिए जाने पर मंगलवार को सपा द्वारा फूल चढ़ाकर सांकेतिक रूप से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन का ऐलान भी किया था।

पीएम करेंगे उद्घाटन, मिराज और सुखोई दिखाएंगे करतब
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 नवंबर को करीब 22,500 करोड़ रुपए की लागत से बने करीब 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का सुल्तानपुर में आज लोकार्पण करेंगे। दोपहर करीब डेढ़ बजे पीएम मोदी भारतीय वायुसेना के स्पेशल ट्रांसपोर्ट विमान सी 130 जे से सीधे एक्सप्रेसवे पर लैंड करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री आम जनता को संबोधित करेंगे। करीब चालीस मिनट तक चलने वाले एयरशो में दोपहर पौने तीन बजे से वायुसेना के विमान सुल्तानपुर के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बनी 3.1 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी पर टच डाउन और लेंड करेंगे। दो बजकर 50 मिनट पर सबसे पहले मिराज 2000 लड़ाकू विमान एक्सप्रेस वे पर लैंड करेगा। इसके बाद ट्रांसपोर्ट विमान एएन-32 से मिराज की सर्विसिंग टीम उतरेगी और रोड पर ही विमान की सर्विसिंग करेगी।
ट्रांसपोर्ट विमान एएन-32 से ही वायुसेना के कमांडो गरुड़ उतरेंगे और दिखाएगें कि कैसे दुश्मन के इलाके में अपने लड़ाकू विमान और टीम को सुरक्षित करते हैं। तीन बजकर पांच मिनट पर फ्लाई पास्ट में पांच लड़ाकू विमानों में से एक मिराज-2000, दो सुखोई एमकेआई और दो जगुआर एरोहेड फॉर्मेशन में फ्लाई करेंगे। तीन बजकर सात मिनट पर एएन-32 टेक ऑफ कर जाएगा। पहले मिराज 2000 फिर जगुआर और सुखोई 30 टच डाउन करेंगे फिर टेक ऑफ करेंगे।
3 बजकर 17 मिनट पर सुखोई -30 आसमान में अपना करतब दिखाएगा. तीन बजकर 24 मिनट पर मिराज 2000 वहां से टेक ऑफ कर जाएगा। तीन बजकर 28 मिनट पर सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम का फ्लाई पास्ट दो सुखोई लड़ाकू विमानों के साथ एयरशो का समापन होगा।
एस्सप्रेस वे की खासियत
करीब 22,500 करोड़ रुपए की लागत से बना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश को जोड़ता है। यह एक्सप्रेसवे लखनऊ से गाजीपुर तक है। इससे दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय करीब चार घंटे कम हो जाएगा. एक्सप्रेसवे बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, फैजाबाद, अंबेडकर नगर, आजमगढ़ और मऊ से होकर गुजरता है. इसमें 7 बड़े पुल, 7 रेलवे ओवरब्रिज, 114 छोटे पुल और 271 अंडर पास होंगे।
देश का पहला राज्य
उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है जिसके पास दो एक्सप्रेस-वे आधारित हवाई पट्टियां हैं। एक हवाई पट्टी लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर और दूसरी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर है. एक्सप्रेसवे हवाई पट्टियों को लड़ाकू जेट विमानों को आपात स्थिति में उतरने और उड़ान भरने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page