विराट कोहली को 100वें टेस्ट में बीसीसीआइ का तोहफा, दर्शकों की उपस्थिति में खेलेंगे मैच, बना सकते हैं विराट रिकॉर्ड
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली अपना 100वां टेस्ट मैच श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेलेंगे। ये मैच चार मार्च से खेला जाना है। इसके लिए अब बीसीसीआइ ने 50 प्रतिशत दर्शकों के आने की अनुमति दे दी है।
वहीं एक और बड़ा खास रिकॉर्ड अपना इंतजार कर रहा है। मोहाली में कोहली यदि 38 रन बना पाने में सफल रहे तो किंग अपने टेस्ट करियर में 8000 रन पूरा कर लेंगे। ऐसा करते ही वो भारत के छठे ऐसे बल्लेबाज बन जाएंगे, जिनके नाम 8 हजार या उससे ज्यादा रन दर्ज हैं। अब तक भारत के लिए 8 हजार से ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़, सुनिल गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग ने किया है।
मोहाली टेस्ट मैच में कोहली 38 रन बना पाने में सफल रहे तो वो टेस्ट में सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बनेंगे। सचिन ने 154 वें पारी में यह कारनामा किया था। राहुल द्रविड़ ने 158, सहवाग ने 160 और गावस्कर ने 166 पारियों में 8000 रनों के आंकड़े को छूआ था। कोहली पिछले 2 साल से शतक नहीं लगा पाए हैं। किंग कोहली ने अपना आखिरी शतक 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था। 2021 में घर पर पिछले 5 टेस्ट में कोहली ने 26.00 की औसत से सिर्फ 208 रन बनाए हैं, जो कि घर में किसी भी कैलेंडर वर्ष में सबसे कम है। तीन बार वह 8 पारियों में शून्य पर आउट हो चुके हैं।
विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टेस्ट सीरीज 2017 में खेले थे। उस दौरान कोहली ने 3 टेस्ट में 610 रन बनाए थे। इसमें उनके दो लगातार दोहरा शतक नागपुर में 213 और दिल्ली में 243 लगे थे। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ लगातार तीन शतक भी टेस्ट में लगाए हैं। अब बस फैन्स को 4 मार्च का इंतजार है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।