एलिवेटेड रोड के खिलाफ बस्ती बचाओ आंदोलन का प्रदर्शन, सीएम को भेजा 50 हजार हस्ताक्षर वाला ज्ञापन

देहरादून में एलिवेटेड रोड के खिलाफ और इस सड़क से प्रभावित होने वाली मलिन बस्तियों के लोगों के पुनर्वास की मांग को लेकर बस्ती बचाओ आंदोलन ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान जिला प्रशासन के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को 50 हजार हस्ताक्षर वाला ज्ञापन प्रेषित किया गया। ज्ञापन कलेक्ट्रेट के प्रशासनिक अधिकारी राजेश कपिल को सौंपा गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गौरतलब है कि देहरादून में रिस्पना और बिंदाल नदी के ऊपर एलिवेटेड रोड बनाने का प्रस्ताव है। इस प्रस्ताव को धामी कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है। वहीं, इन सड़कों के निर्माण के लिए मलिन बस्तियों में कई घर ध्वस्त किए जाने हैं। ऐसे में विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों की ओर से आंदोलन किया जा रहा है। मांग है कि प्रभावितों को समुचित मुआवजा दिया जाए। साथ ही उनका पुनर्वास किया जाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

प्रदर्शनकारियों ने चिंता जताई कि नदियों के ऊपर कंक्रीट की विशाल संरचनाएँ बनाने से रिस्पना और बिंदाल के पुनर्जीवन के प्रयास नष्ट होंगे। वहीं, सरकार हाईकोर्ट एवं एनजीटी के समक्ष कह रही है वह रिस्पना और बिन्दाल नदी में व्यवस्थित व फ्लडजोन को खाली कर रही है। एलिवेटेड रोड के लिए 1500 से भी अधिक पेड़ो की कटाई होगी। वहीं, इन नदियों में सीवेज और कचरा और भी अधिक बढ़ेगा। साथ ही देहरादून घाटी की प्राकृतिक सुन्दरता और भी अधिक खतरे में पड़ जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर आयोजित सभा को बस्ती बचाओ आंदोलन के संयोजक अनन्त आकाश, सीआईटीयू के जिला महामंत्री लेखराज, उपाध्यक्ष भगवन्त पयाल, महिला समिति कि जिलाध्यक्ष नुरैशा अंसारी, अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ के अध्यक्ष दिलेराम रवि, प्रेंमा गढ़िया, भागेश्वरी, विप्लव अनन्त आदि ने सम्बोधित किया। प्रर्दशन करने वालों में रविंद्र नौडियाल, राजेन्द्र शर्मा, शबनम, सुरैशी, सुनीता, माला, मनीष कुमार, सुनील कुमार, चेतन, खलील, खालिद, निशार अहमद, नसीम, तस्लीम ,कमरजहां, रंजीत आदि शामिल थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।