यूकेएसएसएससी परीक्षा घोटाले के मामले में दो पूर्व अधिकारियों की जमानत याचिका खारिज
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2022/11/COURT.jpg)
एसटीएफ के एसएसपी के निर्देशन में एसटीएफ की ओर से त्वरित कार्यवाही करते हुए उत्तराखंड अधिनस्थ सेवा चयन आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष डॉ. रघुवीर सिंह रावत और तत्कालीन सचिव डॉ. मनोहर सिंह कन्याल सहित 12 अभियुक्तो की गिरफ्तारी की गयी थी। इस मामले में डॉ रघुवीर सिंह रावत और डॉ. मनोहर सिंह कन्याल ने अपनी जमानत के लिए न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया गया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मामले में आज विशेष न्यायाधीश सतर्कता एवं अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय देहरादून के न्यायालय में सुनवाई हुयी। अभियुक्तो की ओर से न्यायालय में प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्रो के विरोध में एसटीएफ देहरादून ने न्यायालय के समक्ष पर्याप्त साक्ष्य व प्रभावी पैरवी की। इस पर न्यायालय ने अभियुक्तो की जमानत याचिका निरस्त कर दी है।
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-20-at-1.42.26-PM-150x150.jpeg)
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।