ऑस्ट्रेलिया की प्रोफेसर डॉ. प्रीति ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में बनीं डीन, जानिए उनका संक्षिप्त परिचय
ऑस्ट्रेलिया की प्रोफेसर डॉ. प्रीति कृष्णा ने ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में डीन लाइफ साइंसेज का कार्यभार संभाला। डॉ प्रीति अपने करीब चार दशक के कैरियर में अमरीका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में वरिष्ठ पदों पर कार्यरत रह चुकीं हैं। डॉ. प्रीति ने बायोकेमिस्ट्री में अपनी डॉक्टरेट यूनिवर्सिटी ऑफ कलगैरी, कैनेडा और पोस्टडॉक्टरल ट्रेनिंग यूनिवर्सिटी ऑफ मिन्निसोटा, यूएसए से की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डॉ. प्रीति का नाम स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी की दुनिया के दो प्रतिशत टॉप साइंटिस्ट्स की लिस्ट में शामिल है। डा. प्रीति को विनसेंट फेयरफा फाउंडेशन चेयर एनएसईआरसी फैकल्टी अवार्ड, दाद अवार्ड और प्लांट मॉलिक्यूलर जेनेटिक्स इंस्टीट्यूट अवार्ड तक से समन्नित किया जा चुका है। उन के पास अलबर्टा हेरिटेज फाउंडेशन फोर मेडिकल रिसर्च, इण्डियन काउंसिल आफ एग्रीकल्चरल रिसर्च और नेशनल स्कॉलरशिप इण्डिया जैसी स्कॉलरशिप हैं।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।