Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

January 6, 2025

डीजीपी की कुर्सी संभालने से पहले ही एक्शन में आए अशोक कुमार, छह समितियों का किया गठन

उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक की कुर्सी संभालने से पहले ही पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार एक्शन में आ गए। पुलिस को मुस्तैद बनाने और बेहतर पुलिसिंग के लिए उन्होंने पुलिस मुख्यालय स्तर की छह समितियों का गठन किया है। ये समितियां विभिन्न क्षेत्र में अपने क्षेत्र में कार्य करते हुए व्यवस्थाएं बेहतर बनाने के लिए सुझाव देने के साथ ही उन्हें अमल में लाएंगी। गौरतलब है कि उत्तराखंड के डीडीपी अनिल कुमार रतूड़ी सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उनके स्थान पर अशोक कुमार को डीजीपी बनाने के शासनादेश जारी हो चुके हैं। इससे पहले ही वह एक्शन में आ गए हैं।
अशोक कुमार ने बताया कि SMART (S-Sensitive & Strict, M-Modern with Mobility, A-Alert & Accountable, R- Reliable & Responsive, T-Trained & Techno-Savvy) Policing के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए मित्रता, सेवा, सुरक्षा के अनुरूप कार्य करने के लिए उत्तराखंड पुलिस की समस्त इकाईयों को और अधिक दक्ष बनाने व कर्मियों की कार्य दक्षता को बढ़ाने के लिए मुख्यालय स्तर पर छह समितियाँ गठित की गयी हैं।
समितियाँ भविष्य की कार्ययोजना तैयार करेंगी। जिससे कानून/शान्ति व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने एवं ड्रग्स, साइबर अपराध से निपटने के लिए स्मार्ट तरीकों को अपनाया जा सके। साथ ही पुलिस वेलफेयर और पुलिस आधुनिकरण पर नए सिरे से काम हो। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड पुलिस अत्यधिक स्मार्ट पुलिस बनेगी। पुलिस व्यवस्था ऐसी की जाएगी कि बदमाशों में पुलिस का खौफ होगा और आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों के मनोबल में भी वृद्धि होगी। ये हैं समितियां-
OPERATIONAL PERFORMANCE COMMITTEE-

  1. श्री ए0पी0 अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था,उत्तराखण्ड । (अध्यक्ष)
  2. श्री नीलेश आनन्द भरणे, पुलिस उप महानिरीक्षक । (उपाध्यक्ष)
  3. श्री अजय सिंह, पुलिस अधीक्षक, कार्मिक , उत्तराखण्ड । (सदस्य)
    MODERNISATION COMMITTEE-
  4. श्री अमित सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक, फॉयर । (अध्यक्ष)
  5. श्रीमती रिधिम अग्रवाल- पुलिस उप महानिरीक्षक, एस0टी0एफ । (उपाध्यक्ष)
    3.श्रीमती ममता वोहरा, अपर पुलिस अधीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था,उत्तराखण्ड ।(सदस्य)
    MANPOWER REVIEW COMMITTEE-
  6. श्री पुष्पक ज्योति, पुलिस महानिरीक्षक, कार्मिक, उत्तराखण्ड । (अध्यक्ष)
  7. श्री एन0एस0 नपलच्याल, पुलिस उप महानिरीक्षक, फॉयर । (उपाध्यक्ष)
  8. श्री अजय सिंह, पुलिस अधीक्षक, कार्मिक , उत्तराखण्ड । (सदस्य)
    BUDGET REVIEW COMMITTEE-
  9. श्री वी. मुरूगेशन, पुलिस महानिरीक्षक, पी/एम. उत्तराखण्ड । (अध्यक्ष)
  10. श्री मुकेश चौहान, सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पी/एम. उत्तराखण्ड । (उपाध्यक्ष)
    WELFARE COMMITTEE-
  11. श्री अभिनव कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र, देहरादून । (अध्यक्ष)
  12. श्री अजय सिंह, पुलिस अधीक्षक, कार्मिक , उत्तराखण्ड । (उपाध्यक्ष)
    TRAFFIC COMMITTEE-
  13. श्री केवल खुराना, निदेशक, यातायात, उत्तराखण्ड । (अध्यक्ष)
  14. श्री आयुष अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक, नगर, हरिद्वार । (उपाध्यक्ष)
  15. श्री चक्रधर अन्थवाल, पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस मुख्यालय। (सदस्य)
Website | + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page