आशा कार्यकत्रियों ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन, सीएम और पीएम को भेजे ज्ञापन

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सीटू से संबद्ध उत्तराखंड आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री यूनियन ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री व स्वास्थ्य महानिदेशक को ज्ञापन भेजे। ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी राजीव कपिल को सौंपे गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि आज पूरे देश मे आशाये अपनी मांगों को लेकर जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र कि भाजपा सरकार की ओर से कहा गया कि आशाओं का मानदेय 3500 रुपये पिछले 6 माह से बढ़ा दिया है, किन्तु उत्तराखंड मे आशाओ को इसका लाभ नहीं मिला। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वक्ताओ ने कहा कि सरकार द्वारा आशाओ से काम तो बहुत लिया जा रहा है, किन्तु समय पर भुगतान नहीं किया जा रहा है। आशाओ की सेवानिवृत्ति कि उम्र को 60 वर्ष करने की खिलाफत की जा रही है। इसे 65 वर्ष किया जाना चाहिए। सेवानिवृत्ति के पश्चात आशाओं को ग्रेज्यूटी, पेंशन दी जानी चाहिए तथा सामाजिक सुरक्षा दी जानी चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर वक्ताओ ने एक स्वर मे कहा कि केंद्र की मोदी सरकार श्रम कानूनों को समाप्त कर चार श्रम सहितायें लागू कर मजदूरों के अधिकार समाप्त कर मजदूरों को गुलामी के अँधेरे मे डालना चाहती है। इसका पूरे देश मे विरोध किया जा रहा है। इस मौके पर सीटू के प्रांतीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी, सीटू प्रांतीय सचिव लेखराज, आशा यूनियन की प्रांतीय अध्यक्ष शिवा दुबे, प्रांतीय महामंत्री लोकेश देवी, जिला अध्यक्ष सुनीता ने विचार रखे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रदर्शन करने वालों में सीमा शर्मा, सुनीता चौहान, नीरा कंडारी, सुशील जोशी, रत्ना देवी, मंजू कनेरी, सुनीता पाल, स्नेह लता, नीलम, संगीता नेगी, सरिता नौटियाल, साक्षी, यशोदा, सुमित्रा, कीर्ति, मीनू गुप्ता, किरण शर्मा, सचि तिवारी, अनीता अग्रवाल, रजनी शर्मा, सरोज, सरोज बाला, सुनीता, सुशीला, राजकुमारी, शिवकुमारी, मेहरून, राधा गुप्ता, अनीता पाल, शिव काला, मंजू, सविता, सरिता, शिवानी, साक्षी, ममता, आशा, सीमा आदि शामिल रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।