अरविंद केजरीवाल का ऐलान, कर्नल कोठियाल होंगे उत्तराखंड के सीएम का चेहरा, दून में रोड शो से किया शक्ति प्रदर्शन
दिल्ली के सीएम एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एलान किया कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की ओर से कर्नल (सेनि.) अजय कोठियाल मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे। इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने आप की सरकार बनने की स्थिति में उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने की बात भी कही। देहरादून आगमन पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कुछ दिन पहले मनीष सिसोदिया उत्तराखंड आए थे और उन्होंने कहा था कि जनता से पूछेंगे कि उत्तराखंड में सीएम कैसा चाहिए। जनता की क्या राय है। उसके बाद किस्म किस्म के सर्वे किए। जनता से पूछा आम आदमी पार्टी को सीएम कंडीडेट किसे बनाना चाहिए। क्या कर्नल कोठियाल को सीएम कंडिडेट बनाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस सवाल पर उत्तराखंड के लोगों ने कहा कि जबसे उत्तराखंड बना है, तब से नेताओं ने उत्तराखंड को लूट लिया। लोगों ने कहा अब हमें नेता नहीं चाहिए। बहुत हो गए नेता। अब हमें देश भक्त फौजी चाहिए। ऐसा व्यक्ति चाहिए, जो अपना घर भरने की बजाय उत्तराखंड के विकास के बारे में सोचे। जनता के निर्णय से आम आदमी पार्टी ने तय किया कर्नल अजय कोठियाल को सीएम उम्मीदवार बनाया जाएगा। उन्होंने देश की सेवा के लिए गोलियां खाई। उन्होंने कहा कि कर्नल कोठियाल ने केदारनाथ आपदा में भी अपनी टीम के साथ लगकर पुनर्निर्माण किया था। अब देवभूमि का पुनर्निर्माण करेंगे।
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं ने उसका भव्य स्वागत किया। एयर पोर्ट में उनके स्वागत के लिए दूर खड़े कार्यकर्ता नारे लगा रहे थे। वहीं, जैसे ही वे बाहर निकले उस समय आप के वरिष्ठ नेता कर्नल (से.नि.) अजय कोठियाल और प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया उनके स्वागत में खड़े मिले। इस पर उन्होंने सिर्फ कर्नल से हाथ मिलाया। उनके कंधे पर हाथ रखा और कार की तरफ आगे बढ़ गए।
अवरिंद केजरीवाल ने अपने देहरादून दौरे को लेकर एक दिन पहले ही ट्विट किया था। कहा था कि उत्तराखंड के हित में बड़ी घोषणा करूंगा। ऐसे में सभी लोगों की नजर उनकी घोषणा पर थी। अरविंद केजरीवाल आज देहरादून में रोड शो भी किया। देवभूमि संकल्प यात्रा के तहत उनका रोड शो जो घंटाघर से दिलाराम चौक तक किया गया। इस बहाने उन्होंने शक्ति प्रदर्शन का प्रयास किया।
इस मौके पर कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि मुझे उत्तराखंड के नवनिर्माण की जो जिम्मेदारी दी गई। इससे मैं खुद को गौरवांवित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैं अपनी तरफ से पूरा प्रयास करूंगा कि उत्तराखंड का यहां के लोगों की आशाओं के अनुरूप नवनिर्माण का कार्य आरंभ करूंगा। भोले का फौजी बनकर हम काम करेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की कार्यप्रणाली बेहतर लगी तो मुझे भी उत्तराखंड में कुछ ऐसा ही करने की ललक जागी। राजनीतिक व्यक्ति न होते हुए भी मैं आम आदमी पार्टी से जुड़ा।
गौरतलब है कि इससे पहले भी अरविंद केजरीवाल देहरादून पहुंचकर बिजली को लेकर घोषणा कर चुके हैं। 11 जुलाई को देहरादून पहुंचकर उन्होंने घोषणा की थी कि उत्तराखंड में आप की सरकार बनते ही बिजली उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक फ्री बिजली दी जाएगी। साथ ही पुराने बिल माफी, किसानों को मुफ्त बिजली, बिजली कटौती से मुक्ति का ऐलान भी किया था।
देवभूमि संकल्प यात्रा में उमड़ी समर्थकों की भीड़
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल ने ‘आप’ प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ देहरादून में क्लॉक टावर से दिलाराम चौक तक देवभूमि संकल्प यात्रा निकाली। रैली से पहले उन्होंने स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और इसके बाद घंटाघर से दिलाराम चौक तक रैली निकाली। इस रैली में अच्छी खासी भीड़ नजर आई। इसके बाद अरविंद केजरीवाल सीधे बीजापुर गेस्ट हाउस पहुंचे जहां उनकी मौजूदगी में पूर्व बसपा प्रत्याशी गदरपुर जेनरेल सिंह, हरिद्वार के बीजेपी नेता नरेश शर्मा ने आप पार्टी का दामन थामा।






केजरीवाल मुफ्त खोर है