अंकिता हत्याकांडः वीआइपी का नाम उजागर करने की मांग, महिला कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च, हरीश रावत ने की ये घोषणा
इस अवसर पर हरीश रावत ने कहा कि बेटी अंकिता की आत्मा हम सबसे प्रश्न पूछ रही है? पूरी मानवता व पूरे जागृत जनमत से पूछ रही है, आखिर कोई तो है मेरा गुनाहगार? हरीश रावत ने महिला महाकुम्भ की घोषणा करते हुए कहा कि अगले वर्ष 1 जनवरी 2024 को महिला महाकुम्भ होगा। जो सरकार की महिला विरोधी नीतियों के खिलाफ हल्ला बोल करेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कैंडल मार्च अंकिता का गुनाहगार कौन ? सवाल सरकार से पूछा गया कार्यक्रम की आयोजक महिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने कहा कि अंकिता के साथ हुए अन्याय से हम बहुत उद्वेलित हैं। हमारी बेटियों के साथ हुए इन विभत्स अपराध के दोषियों को सजा दिलाने के लिए राज्य सरकार को आगे आना चाहिए। उस वीआईपी का नाम सार्वजनिक करना चाहिए। इस अवसर पर कैंडल मार्च में महेंद्र नेगी गुरु, शीश पाल बिष्ट, नजमा खान, रहीसा फातिमा, निशान परवीन, शूबम, गरिमा दसोनी, पुष्पा पंवार, चंद्रकला नेगी, साधना तिवारी, अनुराधा तिवारी, परिणीता बडोनी, शिवानी थपलियाल, थापा, राजकुमार जायसवाल, ओम प्रकाश सती, बबन, मनोज नौटियाल आदि कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये है प्रकरण
बता दें कि पौड़ी जिले के यमकेश्वर प्रखंड के अंतर्गत गंगा भोगपुर स्थित रिसोर्ट से 18 सितंबर की रात से संदिग्ध परिस्थितियों में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी लापता हो गई थी। पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि हत्या कर उसका शव चीला नहर में फेंक दिया गया था। इस मामले में रिसोर्ट मालिक पुलकित आर्य, प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी पुलकित आर्य पूर्व बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री विनोद आर्य का बेटा पुलकित आर्य है। पुलकित आर्य रिजॉर्ट का मालिक है। विनोद आर्य और उनके दूसरे बेटे अंकित आर्य को बीजेपी ने निष्कासित कर दिया था। इस मामले में चर्चा ये भी रही कि किसी वीआईपी को खुश करने के लिए अंकिता पर दबाव बनाया जा रहा था।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।