आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने निकाला जुलूस, विधानसभा के समक्ष किया प्रदर्शन, जानिए क्या हैं मांगे

ये हैं प्रमुख मांगे
-आंगनवाड़ी वर्कर्स व हेल्पर को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए। कार्यकत्री को ग्रेड -3 व हेल्पर को ग्रेड – 4 का दर्जा दिया जाये।
-एक हजार रुपये की घोषणा नहीं, जब तक राज्य कर्मचारी घोषित न हो वर्कर्स को 21000 और हेल्पर को 18000 रुपये मानदेय दिया जाये।
-मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री को समान काम का समान वेतन दिया जाये।
-सहायिका को कार्यकत्री के रूप में 100 फीसदी पदोन्नति दी जाये, पदोन्नति में पंजाब की भांति आयु सीमा समाप्त की जाये।
-महाराष्ट्र राज्य की तरह ग्रेच्युटी और ईएसआई सुविधा लागु की जाए।
-आंगनबाड़ी केन्द्रों में 3-6 वर्ष के बच्चों के लिए प्री-प्राइमरी शिक्षा लागू किया जाए। हरियाणा की तर्ज पर LKG, UKG बंद की जाए। कार्यकत्री / सेविकाओ को सरकारी बैठकों, ट्रेनिंग में आने जाने का खर्च एवम मोबाईल एप की ट्रेनिंग का पूर्ण टीए, डीए का भुगतान किया जाए।
ये रहे प्रदर्शन में शामिल
इस प्रदर्शन में प्रान्तीय महामंत्री चित्रकला, जिला अध्यक्ष ज्योतिका पांडेय, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी पन्त, जिला महामंत्री रजनी गुलेरिया, उत्तराखंड आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन एकटू की प्रान्तीय अध्यक्ष दीपा पांडे, भगवती कशयाल, दीपा पन्त, पूनम थापा, गायत्री, संजू, निर्मला, सरिता, सोनिका, कमला, गुलशाना साहिल्ला, पूनम, अंजली, भागेश्वरी, मनीषा, सत्वेश्वरी, उर्मिला, सीटू के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी, सचिव लेखराज, उपाध्यक्ष भगवन्त पयाल, कोषाध्यक्ष रविन्द्र जैन नौडियाल, एकटू के प्रान्तीय उपाध्यक्ष केपी चन्दौला, एसएफआइ के प्रान्तीय महामंत्री हिमांशु चौहान, मनोज कुंवर,नौजवान सभा के नेता सत्यम कुमार,अनन्त आकाश आदि ने विचार रखे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।