अमित सिन्हा बने उत्तराखंड आइपीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष, पुलिस के मुख्य प्रवक्ता की भी जिम्मेदारी
पुलिस महानिरीक्षक, पीएम अमित सिन्हा को सर्वसम्मति से उत्तराखंड आइपीएस एसोसिएशन का अध्यक्ष बनाया गया। पहले अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन अभिनव कुमार पर थी।

आज पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड में आइपीएस एसोसिएशन की बैठक हुई। इसमें अभिनव कुमार को मुख्यमंत्री के अपर प्रमुख सचिव बनने पर बधाई दी। नए पदभार की वजह से अभिनव कुमार की ओर से आईपीएस असोसिएशन का अध्यक्ष बने रहने में असहजता प्रकट करने पर सर्वसम्मति से अमित सिन्हा को आइपीएस एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया। इसके साथ ही अमित सिन्हा को डीजीपी ने वर्तमान दायित्वों के अतिरिक्त उत्तराखंड पुलिस के मुख्य प्रवक्ता की जिम्मेदारी भी दी है। इससे पहले अभिनव कुमार मुख्य प्रवक्ता का काम देख रहे थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।