कोरोना के डेल्टा वेरिएंट को यूएस के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ ने बताया सबसे भयानक
अमेरिका के शीर्ष कोरोना वायरस सलाहकार डॉक्टर एंथनी फाउची ने कोविड-19 के डेल्टा स्ट्रेन को भयानक वेरिएंट करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस वेरिएंट में एक इंसान से दूसरे इंसान में संक्रमण फैलाने की क्षमता काफी ज्यादा है।
राष्ट्रपति बाइडन के सलाहकार व अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फाउची ने कहा कि यह स्पष्ट है कि डेल्टा स्ट्रेन एक खतरनाक वेरिएंट है। एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को संक्रमित करने की इसकी क्षमता काफी अधिक है। उन्होंने कहा कि अमेरिका में कोरोना के खिलाफ इस्तेमाल हो रही कोविड वैक्सीन बहुत अच्छा काम कर रही है और डेल्टा वेरिएंट से सुरक्षा कर रही है।
उन्होंने कहा कि-बुरी खबर यह है कि हमारे सामने एक बहुत खतरनाक वैरिएंट है। अच्छी बात यह है कि हमारे पास एक वैक्सीन है, जो इसके खिलाफ काम करती है। द हिल ने एबीसी को दिए साक्षात्कार का हवाला दिया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।