अमेज़न ग्रेट रिपब्लिक डे सेल: शादियों का सीजन शुरू, शानदार मौका, 3999 की साड़ी मात्र 699 रुपये में
इस साल की शुरुआत में अमेज़न ग्रेट रिपब्लिक डे सेल महिलाओं के लिए आकर्षक साड़ियां लेकर आया है। महंगी साड़ी भी काफी किफायती दामों में मिल रही हैं।
किस महीने में शुभ मुहूर्त
जनवरी – 20, 21, 22, 23, 25, 26, 27, 28, 29
फरवरी – चार, पांच, छह, नौ, 10, 11, 12, 16, 17, 18, 19
अप्रैल – 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 27, 28
मई – दो, तीन, चार, नौ, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 17, 18, 19, 20, 21, 24, 25, 26, 31
जून – एक, पांच, छह, सात, आठ, नौ, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 21, 22, 23
मंगवाइए पसंदीदा साड़ी
त्योहारों के साथ ही शादी का सीजन शुरू हो चुका है। इसके साथ ही खूबसूरत दिखने के लिए महिलाएं अभी से खरीददारी में जुट गई हैं। ऐसे में साड़ियों की महासेल में आप भी पसंदीदा साड़ी को आधे से कम रेट में खरीद सकती हैं, जो आप पर जचेगी भी और आपको औरों से हटकर दिखाने में मदद भी करेगी। इन साड़ियों को कैरी कर आप खुद को सुंदर और ग्रेसफुल लुक दें पाएंगी। यहां आपके लिए 3999 की साड़ियां मात्र 629 रुपये में उपलब्ध है तो फिर सोचना क्या है। आज ही अमेज़न ग्रेट रिपब्लिक डे सेल का फायदा उठाए।
अमेज़न ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में आपको इन साड़ियों पर बंपर डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है, जिससे आप अच्छे खासे पैसे की बचत भी कर सकेंगी। इन्हें आप किसी भी स्पेशल ऑकेजन, वेडिंग या फिर त्योहार पर पहन सकती हैं। आप 3999 रुपये की साड़ी केवल 629 रुपये में ले सकती हैं।
एक नजर इन खूबसूरत साड़ियों पर डालोगे तो यहां आपको मल्टीपल कलर में साड़ियों की कई वैरायटी और खूबसूरत डिजाइन देखने को मिल जाएंगी। महिलाओं के लिए कांजीवरम बनारसी जकार्ड सिल्क साड़ी ब्लाउज पीस के साथ यहां उपलब्ध हैं। इस साड़ी का बॉर्डर बेहद खूबसूरत है, जो इस Saree के लुक को और भी ज्यादा क्लासी बना रहा है। आप चाहें तो इस फेस्टिव सीजन में गोल्डन ज्वेलरी के साथ स्टाइल कर के भी आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं। आफर में आप 3999 रुपये की यह साड़ी केवल 539 रुपये में ले सकती हैं।
अगर आप डार्क कलर की शौकीन हैं तो इन मल्टीपल शेड वाली सिल्क साड़ियां आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती हैं। इस पूरी साड़ी में गोल्डन जरी और जैक्वार्ड डिजाइन दी गई है। महिलाओं के लिए यह सूती रेशमी साड़ी एक अच्छा ऑप्शन है। इसका बॉर्डर साड़ी को बेहतरीन लुक देने के लिए काफी है। इस साड़ी को आप अमेज़न ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में 2499 रुपये की बजाय केवल 469 रुपये में ले सकती हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।