महाराष्ट्र में बीजेपी नेता की कथित सेक्स क्लिप वायरल, विपक्षी दलों ने बनाया मुद्दा

महाराष्ट्र में बीजेपी नेता एवं पूर्व सांसद किरीट सोमैया की एक कथित सेक्स वीडियो क्लिप वायरल हो रही है। ये वीडियो क्लिप एक मराठी चैनल की तरफ से पब्लिश की गई है। वीडियो क्लिप सामने आने के बाद महाराष्ट्र की सियासत में हंगामा मच गया है। विपक्षी पार्टियों ने सोमैया और बीजेपी पर हमला बोला है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सोमैया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं, शिवसेना उद्धव गुट ने ये मामला विधान परिषद में उठाने की बात कही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चैनल दावा कर रहा है कि ये वीडियो उनके हाथ लगा है, जिसमें किरीट सोमैया आपत्तिजनक हालत नजर आ रहे हैं। हालांकि, सोमैया ने राजनीतिक साजिश का आरोप लगाते हुए वीडियो के जांच की मांग की है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सोमैया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। वीडियो के वायरल होने के तुरंत बाद किरीट सोमैया ने डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस को एक लेटर लिखा। इसमें उन्होंने वीडियो को फर्जी बताया। साथ ही उन्होंने फुटेज की जांच की मांग की है। सोमैया का कहना है कि यह सब उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने के इरादे से किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘मैं निर्दोष हूं और मैंने कई बड़े भ्रष्टाचार उजागर किए हैं। इसी वजह से मेरे खिलाफ षड़यंत्र रचा जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने कहा कि किरीट सोमैया से संबंधित सेक्स स्कैंडल को मंगलवार को विधान परिषद में उठाएंगे। कांग्रेस की यशोमति ठाकुर ने कहा कि भाजपा हमेशा नैतिकता की बात करती है। अब उसे किरीट सोमैया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। शरद पवार गुट की NCP नेता विद्या चव्हाण ने कहा कि जब किरीट सोमैया खुद अश्लील हरकतें कर चुके हैं तो उन्हें दूसरों पर कीचड़ उछालने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।