परिवार के लिए शैतान से लड़ने को तैयार अजय देवगन, शैतान का पोस्टर जारी, दृश्यम की दिलाई याद
अजय देवगन की अवेटेड फिल्म शैतान इन दिनों चर्चा में है। फैंस इस हॉरर थ्रिलर फिल्म का बेसब्री से इंताजर कर रहे हैं। वहीं फैंस के एक्साइटमेंट को दोगुना बढ़ाने के लिए मेकर्स ने फिल्म का नया दमदार पोस्टर जारी किया है, जो खूब वायरल हो रहा है। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने खुद शैतान का पोस्टर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने शैतान से अपना क्लोज लुक भी शेयर किया। इस पोस्टर ने दृश्यम की याद दिला दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पोस्टर में अजय की आंखों में वो इंटेंस लुक नजर आ रहा है। जैसा कि उन्होंने अपने पोस्टर में भी कहा है जब बात अपने परिवार पर आए तब वो हर शैतान से लड़ जाएगा। इसके साथ ही अजय देवगन ने फिल्म की थीम के साथ साथ रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी। भारतीय सिनेमाघरों में ये फिल्म आठ मार्च को रिलीज होगी। इसमें पहली बार अजय देवगन, आर माधवन के साथ नजर आने वाले हैं। इस टीम को पूरा करती हैं ज्योतिका जो कि सिंघम की पत्नी के रोल में होंगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
फिल्म का दमदार पोस्टर हुआ जारी
इस पोस्टर में अजय देवगन काफी इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं। फोटो में एक्टर की आंखों में शैतान का डर साफ देखा जा सकता है। अजय के इस पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। बता दें कि ये एक सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म है, जिसमें आर माधवन एक खतरनाक विलेन के किरदार में लोगों को डराते हुए नजर आने वाले हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
View this post on Instagram
इन फिल्मों में आएंगे नजर
बता दें कि अजय देवगन की ये मूवी इस साल की पहली फिल्म है। शैतान के अलावा अजय कई सारी फिल्मों के साथ दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं। बहुत जल्द वे रोहित शेट्टी की मच अवेटेड फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में भी नजर आने वाले हैं। इसके अलावा सुपरस्टार स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘मैदान’ में भी दिखाई देंगे, जो 23 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। वहीं पाइपलाइन में ‘औरों में कहां दम था’, रेड 2, और साढ़े साती जैसी कई बेहतरीन फिल्में भी शामिल हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।