दून की एश्वर्या गोयल फेमिना मिस इंडिया की दौड़ में हुई शामिल, दूसरी बार मिला ये मौका
दून की एश्वर्या गोयल मिस इंडिया की दौड़ में शामिल हो गई। उन्हें फेमिना मिस इंडिया उत्तराखंड चुना गया है। कोरोना महामारी के चलते इस बार यह इवेंट ऑनलाइन माध्यम से ही संचालित किया जा रहा है। इस दौड़ में एश्वर्या गोयल अंतिम 31 प्रतिभागियों में शामिल हो गई हैं। राष्ट्रीय स्तर की सौंदर्य प्रतियोगिता के लिए देशभर में 31 प्रतिभागियों का चयन किया गया। इसमें सभी राज्यों से एक-एक प्रतिभागी को चुना गया है। इस दौड़ में वह दूसरी बार शामिल हो रही हैं।
देहरादून में खुड़बुड़ा मोहल्ला निवासी एश्वर्या ने उत्तराखंड से मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है। वह अपने माता-पिता के साथ रहती हैं। उनके पिता बैंक से बतौर अधिकारी सेवानिवृत्त हुए हैं। माता गृहणी हैं और एक भाई व एक बहन है। एश्वर्या ने स्नातक के साथ-साथ शास्त्रीय संगीत में भी उपाधि हासिल की है। इससे पहले 2015 में भी एश्वर्या ने मिस इंडिया के अंतिम दौर में जगह बना ली थी।
अब दोबारा उनके पास मिस इंडिया बनने का मौका है। यदि वह यह कॉन्टेस्ट जीत जाती हैं तो वे मिस वर्ल्ड और मिस ग्रैंड इंटरनेशनल देश का प्रतिनिधित्व कर सकेंगीं। प्रतियोगिता में उन्हें ऑनलाइन माध्यम से वोट किया जा सकता है। इसके लिए रोपोसो एप डाउनलोड कर 15 जनवरी से पहले एश्वर्या को वोट कर सकते हैं। अंतिम चयन देशवासियों के वोट और निर्णायक मंडल के अंकों के आधार पर किया जाएगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।