जटिल सर्जरी के लिए रीजन का नोडल सेंटर बन गया है एम्स ऋषिकेश, यूपी और दिल्ली से भी आ रहे मरीज
एम्स ऋषिकेश के शल्य चिकित्सा की जटिस सर्जरी के लिए नोडल सेंटर बन गया है। यहां, उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि दिल्ली और यूपी के मरीज भी आ रहे हैं। एम्स की चिकित्सकीय टीम ने विभाग के वरिष्ठ आचार्य एवं डिपार्टमेंट ऑफ सर्जिकल ऑंकोलॉजी के प्रभारी प्रोफेसर डॉ. अमित गुप्ता की अगुवाई में अब तक पेनक्रियाज, पित्त की नली, ड्योडियम पैरिएंप्यूलरी आदि से संबंधित 100 से अधिक जटिल मामलों की सफलतापूर्वक सर्जरी को अंजाम देते हुए मरीजों को जीवनदान दिया जा चुका है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उनकी मरीजों के उपचार को लेकर प्रतिबद्धता व शत प्रतिशत बेहतर रिजल्ट देने के लिए संस्थान की कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ प्रोफेसर (डॉ. ) मीनू सिंह, डीन अकादमिक प्रो. (डॉ.) जया चतुर्वेदी एवं चिकित्सा अधीक्षक प्रो. डॉक्टर बी. सत्याश्री ने डॉ. अमित एवं उनकी टीम के चिकित्सकों के कार्यों की सराहना की और उन्हें बधाई दी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डॉ. अमित के अनुसार उन्होंने लगभग 10 वर्ष पूर्व एम्स संस्थान में ज्वानिंग ली थी। इसके बाद से अब तक उनकी अगुवाई में सर्जरी विभाग के अधिनस्थ चिकित्सकों व एनेस्थीसिया विशेषज्ञों के सहयोग से करीब एक सौ मरीजों की जटिल सर्जरियों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया जा चुका है। जिनमें पेनक्रियाज के कैंसर, पित्त की नली, ड्योडियम पैरिएंप्यूलरी आदि जटिलतम श्रेणी की शल्य चिकित्साएं शामिल हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि उक्त बीमारियों से ग्रसित मरीज पीलिया, पेट दर्द, भूख नहीं लगने आदि शिकायतें लेकर आते हैं। जो कि इन बीमारियों के लक्षण होते हैं। सघन जांच पड़ताल के बाद मरीज में उक्त बीमारियों की पुष्टि होने पर कुछ अन्य सामान्य जांचें व पीएससी ( बेहोशी) की जांच के उपरांत मरीज के ओटी के लिए फिट पाए जाने के बाद उसकी शल्य चिकित्सा की जाती है। उन्होंने बताया कि संस्थान में इन बीमारियों के अब तक जो भी मामले आए हैं उनके अब तक के शत-प्रतिशत परिणाम रहे हैं। हालांकि इन तमाम तरह की बीमारियों की सर्जरी अत्यधिक जटिल व जोखिमभरी होती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
व्हिपल्स सर्जरी अत्यधिक जटिल और जोखिमभरी
इस सर्जरी को मेडिकल साइंस में व्हिपल्स सर्जरी के नाम से जाना जाता है। डॉ. अमित गुप्ता के मुताबिक पेनक्रियाज के कैंसर, पित्त की नली, ड्योडियम पैरिएंप्यूलरी आदि जटिलतम सर्जरी के लिए ऋषिकेश एम्स अस्पताल में उत्तराखंड ही नहीं उत्तरप्रदेश, दिल्ली, पंजाब आदि दूरदराज के मरीज भी पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि निजी अस्पतालों में उक्त शल्य चिकित्साओं पर मरीज का काफी खर्च आता है, जबकि एम्स अस्पताल में उक्त बीमारियों का ऑपरेशन आयुष्मान भारत योजन में कवर है। आपरेशन से पूर्व रक्त के नमूनों की जांच और मरीज में सर्जरी के लिए जरूरी रक्त की आवश्यकता देखी जाती है, रक्त की मात्रा कम पाए जाने पर रक्तदाता की आवश्यकता होती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एचपीबी क्लिनिक का संचालन
उन्होंने बताया कि सर्जरी विभाग के अंतर्गत एचपीबी स्पेशल क्लिनिक का संचालन किया जा रहा है, जिसकी ओपीडी सप्ताह में दो दिन मंगलवार व शुक्रवार को है। जिसमें गालब्लेडर कैंसर, लीवर एंड पेनक्रियाज कैंसर व इससे जुड़ी अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों का परीक्षण एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध है। क्लिनिक में सर्जरी विभाग के डॉ. अमित गुप्ता व डॉ. कर्मवीर सिंह सेवाएं दे रहे हैं। जबकि सर्जिकल ऑंकोलोजी विभाग में डॉ. रीतू ठाकुर व डॉ. राहुल कुमार संबंधित मामलों में सहयोग कर रहे हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




