Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

July 31, 2025

एम्स के चिकित्सकों ने दिखाया कमाल, 69 साल के बुजुर्ग की बिना छाती खोले कर दी हार्ट की बाईपास सर्जरी

मेडिकल के क्षेत्र में एम्स ऋषिकेश के चिकित्सकों ने बड़ी उपलब्धि हासिल की, जो किसी मिसाल से कम नहीं। हृदय की जिस बीमारी का इलाज आज तक छाती में चीरा लगाकर बायपास सर्जरी से ही संभव हुआ करता था, सीटीवीएस विभाग के सर्जन चिकित्सकों ने उसे अब बिना चीर-फाड़ और हड्डी काटे बिना कर दिखाया है। तकनीक और अनुभव के आधार पर कायम की गयी यह मिसाल एक ऐसे 69 वर्षीय बुजुर्ग के इलाज से जुड़ी है जो उम्र के आखिरी पड़ाव में हैं। संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने सर्जरी करने वाले चिकित्सकों की प्रशंसा कर चिकित्सा सुविधा के क्षेत्र में इसे संस्थान की उपलब्धि बताया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

ऑपरेशन थियेटर से बाहर लाने के कुछ घन्टे बाद जब रोगी राम गोपाल को वार्ड में होश आया, तो उन्हें यकीन नहीं हुआ कि उनके हार्ट की बाईपास सर्जरी मेडिकल की ऐसी तकनीक से की गयी है, जिसमें उनकी छाती की हड्डियों को काटने की आवश्यकता नहीं पड़ी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

बकौल राम गोपाल, बिना चीर फाड़ के की गई यह सर्जरी उनके लिये किसी चमत्कार से कम नहीं। सहारनपुर के इस रोगी ने बताया कि अपनी स्वास्थ्य समस्या को लेकर वह 26 मार्च को एम्स आया था। जांच की आवश्यकता को देखते हुए 21 अप्रैल को उनकी एंजियोग्राफी की गयी। पता चला कि उन्हें कोरोनरी आर्टरी डिजीस की समस्या है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उन्होंने बताया कि इसके लिए चिकित्सकों ने जल्दी ही उनके हार्ट की सर्जरी करने की आवश्यकता बतायी और विभिन्न जांचों के बाद सीटीवीएस विभाग के डॉक्टरों द्वारा 30 अप्रैल को उनके हार्ट की सर्जरी कर दी गयी। अस्पताल से डिस्चार्ज होने से पूर्व उन्होंने बताया कि अब उन्हें आराम है और वह बेहतर महसूस कर रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

सर्जरी टीम के मुख्य शल्य चिकित्सक डॉ. राजा लाहिड़ी ने इस बारे में बताया कि रोगी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। सर्जरी करने वाले डॉक्टरों की टीम में डॉ. राजा लाहिड़ी के अलावा एनेस्थेटिक डॉ. अजय कुमार, सीटीवीएस के डॉ शुभम रावत, डॉ. पूजा, डॉ. जूही आदि शामिल थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

एम्स के हृदय छाती एवं रक्त-वाहिनी शल्य चिकित्सा (सी.टी.वी.एस.) विभाग के शल्य चिकित्सक डॉ. राजा लाहिड़ी ने बताया कि कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. बरून कुमार द्वारा एंजियोग्राफी करने के बाद हार्ट में ब्लॉकेज का पता चलने पर टीम ने बाईपास सर्जरी करने का निर्णय लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

डॉ. लाहिड़ी ने बताया कि एम्स में पहली बार किसी रोगी की मिनीमली इनवेसिव टोटल आर्टीरियल कोरोनरी आर्टरी बाईपास सर्जरी की गयी है। सी.टी.वी.एस. के विभागाध्यक्ष डॉ. अंशुमान दरबारी के अनुसार उम्र के आखिरी पड़ाव में होने के कारण यह सर्जरी हाई रिस्क में थी, लेकिन ओटी में 4 घन्टे की मेहनत के बाद टीम वर्क से इसे सफलता पूर्वक अंजाम दे दिया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

कोरोनरी आर्टरी डिजीस में दिल की मांशपेशियों तक खून पहुँचाने वाली धमनियों में रुकावट आ जाती है। इससे रोगी को हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। डॉ. दरबारी ने बताया कि बाईपास सर्जरी इस बीमारी का एक महत्वपूर्ण इलाज है। सामान्यतः रोगी की छाती में चीरा लगाने के बाद उसकी छाती खोलकर ही बाईपास सर्जरी की जाती है। लेकिन इसमें चीर फाड़ नहीं की गई। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा एम्स में अभी तक 250 से भी ज्यादा रोगियों की बाईपास सर्जरी की जा चुकी है। यह पहली सर्जरी है जो छाती की हड्डी काटे बिना की गयी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

लक्षण
कोरोनरी आर्टरी डिजीस की वजह से तेज चलने और चढ़ाई चढ़ते वक्त सीने में दर्द, भारीपन या घबराहट की समस्या रहती है। इसके साथ ही रोगी की सांस फूलने लगती है और धड़कन तेज होने के अलावा वह बार-बार थकान महसूस करने लगता है। रोगी को कभी भी हार्ट अटैक हो सकता है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

Tipy a triky, recepty a užitočné články na záhradkárske témy. Získajte užitočné informácie a nápady pre lepší život a vylepšenie vašej každodennej rutiny. Objavte praktické rady na varenie, záhradníctvo a ďalšie užitočné tipy. Niebezpečný doplnok môže spôsobiť vážne zranenie: čo dnes vieme Získajte najlepšie tipy na zdravý životný štýl, varenie a pestovanie záhrady na našej stránke! Nájdete u nás ľahké triky, ktoré vám uľahčia každodenný život a šikovné recepty, ktoré vás budú baviť. Okrem toho vám poskytneme užitočné rady na starostlivosť o vaše rastliny a úspešný pestovanie plodín. Navštívte nás a nechajte sa inšpirovať v našich článkoch plných užitočných informácií!