केदारनाथ पैदल मार्ग पर घायल हुए घोड़ा चालक को हेली एंबुलेंस से लाए एम्स, हालत स्थिर
केदारनाथ पैदल मार्ग पर घायल हुए स्थानीय घोड़ा चालक की हालत स्थिर है। एयर एम्बुलेंस के माध्यम से एम्स ऋषिकेश लाए गए घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल की ट्रॉमा इमरजेंसी में भर्ती किया गया है।
बेहतर उपचार के लिए आज (शुक्रवार) को रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने घायल घोड़ा चालक को हेली एम्बुलेंस के माध्यम से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया। इस बाबत जानकारी देते हुए एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल ने बताया कि पेशेंट विनोद कुमार को एम्स के ट्रॉमा इमरजेंसी विभाग में भर्ती किया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रॉमा चिकित्सकों द्वारा घायल पेशेंट की विभिन्न जांचें की गई हैं। जांच रिपोर्ट के अनुसार उसके पेट में स्पलीन व किडनी इन्ज्यूरी पाई गई है। किडनी में चोट लगने के कारण उसके पेशाब में खून भी आ रहा है। घायल पेशेंट की स्थिति को देखते हुए ट्रॉमा चिकित्सकों द्वारा सभी आवश्यक इलाज शुरू कर दिए गए हैं। वह स्थिर अवस्था में है और उसका उपचार जारी है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।