एलोपैथिक पर विवादित बयान वापस लेने के बाद बाबा रामदेव ने फिर बदला रंग, आइएमए से पूछे 25 सवाल, पढ़िए क्या पूछा
केंद्रीय मंत्री की नाराजगी के बाद बयान वापस लेने के बाद ही रामदेव ने फिर रंग बदला और एक बार फिर आइएमए पर एलोपैथिक पद्धति को लेकर सवालों की बौछार कर दी।
योग गुरु बाबा रामदेव ने एलोपैथिक दवाओं पर अपने विवादित बयान को भले ही वापस ले लिया हो, लेकिन तकरार अभी थमती नजर नहीं आ रही है। केंद्रीय मंत्री की नाराजगी के बाद बयान वापस लेने के बाद ही रामदेव ने फिर रंग बदला और एक बार फिर आइएमए पर एलोपैथिक पद्धति को लेकर सवालों की बौछार कर दी। रामदेव ने सोमवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) पर 25 सवाल दागे। ट्विटर पर खुला पत्र जारी करते हुए रामदेव ने आईएमए से उनके 25 सवालों का जवाब देने को कहा है। यहां ये भी बता देना जरूरी है कि जिस एलोपैथिक पद्धति को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव और आइएमए के बीच विवाद छिड़ा है, उसी एलोपैथ का उपयोग बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बाल कृष्ण की जान बचाने को किया गया था। करीब करीब डेढ़ साल पहले बाल कृष्ण ने कोई ऐसा पदार्थ खा लिया था कि वह बेहोश हो गए। तब उन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। अब सवाल ये उठता है कि जिस पद्धति का बाबा रामदेव अस्कर मजाक उड़ाते हैं, खुद के सहयोगी की हालत बिगड़ने पर उन्होंने जड़ी बूटी से उनका इलाज क्यों नहीं किया। ये सवाल लोग सोशल मीडिया में बाबा रामदेव से पूछ रहे हैं।
दरअसल, आईएमए ने सोशल मीडिया पर उस वायरल वीडियो पर आपत्ति जताई थी, जिसमें रामदेव ने दावा किया है कि एलोपैथी ‘बेवकूफी भरा विज्ञान’ है। उन्होंने कहा था कि कोरोना के इलाज के लिए स्वीकृत रेमडेसिविर, फेवीफ्लू और ऐसी अन्य दवाएं कोविड-19 मरीजों का इलाज करने में असफल रही हैं।
बाबा रामदेव मोबाइल से पढ़कर बोल रहे थे। उनके इस बयान ने जब तूल पकड़ा तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने एलोपैथी के बारे में योग गुरु रामदेव के बयान को रविवार को ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ करार दिया था। साथ ही इसे वापस लेने को कहा था।
इसके बाद रामदेव ने केंद्रीय मंत्री को संबोधित एक पत्र के जरिये अपना बयान वापस ले लिया था। केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने कहा था कि जब देश के डॉक्टर कोरोना के खिलाफ महामारी में अपना सर्वस्व न्योछावर कर रहे हों और उन्हें भगवान के बराबर दर्जा दिया जा रहा है, तब यह बयान अपमानजनक और हतोत्साहित करने वाला है। उन्होंने रामदेव को फोन करके भी इस मुद्दे पर बात की थी।
अब बाबा रामदेव ने फिर रंग बदला और ट्विटर अकाउंट में आइएमए को खुला पत्र जारी किया। उन्होंने आइएमए को चुनौती दी। साथ ही उनसे 25 सवाल पूछे और कई बीमारियों का स्थायी इलाज पूछा। अब उनके इस बयान से एक बार फिर विवाद ने तूल पकड़ लिया है। गौरतलब है कि बाबा की ओर से एलोपैथ को लेकर दिए गए पूर्व के बयान पर उन्हें आइएमए ने नोटिस भी भेजा है।
पहले ऑक्सीजन की कमी को लेकर आया था बयान
इससे पहले भी बाबा रामदेव विवादों में आए। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बाबा रामदेव कह रहे थे कि-चारों तरफ ऑक्सीजन ही ऑक्सीजन का भंडार है, लेकिन मरीजों को सांस लेना नहीं आता है और वे नकारात्मकता फैला रहे हैं कि ऑक्सीजन की कमी है। रामदेव ने कहा था कि जिसका भी ऑक्सीजन स्तर गिर रहा है उसे ‘अनुलोम विलोम प्रामायाम’ और ‘कपालभाती प्राणायाम’ करना चाहिए। बाबा रामदेव की टिप्पणियों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के उपाध्यक्ष डॉ. नवजोत सिंह दहिया ने शनिवार को जालंधर पुलिस में केस दर्ज कराया और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
बाबा रामदेव के सवाल
I. ऐलोपैथी के पास हाईपरटेंशन (बी.पी.) व उसके कम्पलीकेशन्स के लिए निर्दोष स्थाथी समाधान क्या है?
2. ऐलोपैथी के पास टाईप-1 व टाईप-2 डायबिटीज व उसके कंप्लीकेशन्स के लिए परमानेन्ट साल्यूशन क्या है?
3. फार्मा इंडस्ट्री के पास थायरायड, आर्थराइटिस, कोलाइटिस, अस्थमा की समस्या का निर्दोष स्थायी समाधान क्या है?
4. एलोपेथी के पास फैटी लिवर और लीवर सिरोसिस, हेपेटाइटिस को कवर करने के लिए मेडिसन क्या है? जैसे आपने टीबी व चेचक आदि का स्थायी समाधान खोजा है, वैसे ही लिवर की बीमारियों का समाधान खोजिये, अब तो एलोपैथी को शुरू हुए 200 साल हो गये, जरा बताइये।
5. फार्म इंडस्ट्री में हार्ट के ब्लॉकेज को रिवर्स करने का उपाय क्या है, बिन बाईपास के, बिना ऑपरेशन के व ईजोप्लास्टि के स्थायी समाधान क्या हैं?
6. फार्म इंडस्ट्री में इनलार्ज हार्ट और इंजेक्शन-फेक्शन (ई.एफ.) कम होने पर बिना पेसमेकर लगाये, कौन सा इलान है जिससे हार्ट का साइज और फंक्शन नॉर्मल हो जाये। कैसे उसे रिवर्स कर सकते हो, बिना पेसमेकर के उसका निर्दोष इलाज क्या है?
7. कोलेस्ट्रॉल के रोगियों में कोलेस्ट्रॉल ट्राइग्लिसराइड्स कम करने का और लीवर पर साइड इफेक्ट रहित ऐलोपैथी में क्या इलाज है?
8. क्या फार्मा इंडस्ट्री के पास सिरदर्द और माईग्रेन का कोई परमानेन्ट साल्यूशन है? जिससे बार-बार सिरदर्द और माईग्रेन न हो। एक बार दबा खायें और परमानेन्ट सिरदर्द, माईग्रेन बन्द हो जाये।
9. फार्म इंडस्ट्री मे आँखों का चश्मा उतारने का और हीयरिंग ऐड हट जाएं, इसका कोई निर्दोष इलाज बता दें ?
10. पायरिया होने पर, जिससे कि दाँत हिलने बंद हो जायें, मसूड़े मजबूत हो जाये, ऐसी कोई निर्दोष दवाई बताये? जिससे करोड़ों लोग दुःखी हैं।
11. एक आदमी का रोज कम से कम आया से 1 किलो वजन कम जाये। बिना सर्जरी के बैरियाट्रिक सर्जरी और लाईपोसेक्शन के, बिना किसी छेडछाड़ के,
दवाई खाये, और वजन घट जाये, क्या फार्मा इंडस्ट्री में ऐसी कोई दवाई है?
12. सोरायसिस, सोरायटिक अर्थरायटिस व सफेद दाग का कोई निर्दोष स्थायी समाधान बतायें?
13. माडर्न मेडिकल साईन्स में एंक्लोजिंग स्पोंडिलोसिस का स्थायी समाधान क्या है? RA फैक्टर पॉजिटिव को नेगेटिव करने का उपाय क्या है?
14. ऐलोपैथी के पास पार्किसन का निर्दोष स्थायी समाधान क्या है?
15. साईड इफेक्ट रहित कब्ज, गैस, एसीडिटी का फार्मा इंडस्ट्री के पास इसका स्थायी समाधान क्या है?
16. अनिद्रा, (इन्सोमनिया) लोगों को नींद नहीं आती है, क्योंकि आपकी दवा 4 से 6 घंटे ही असर करती हैं, वह भी साइड इफेक्ट के साथ, ऐलोपैथी में इसका कोई परमानेन्ट सॉल्यूशन दे ?
17. स्ट्रेस हार्मोन कम करने के लिए और हैप्पी व गुड हर्मोंस बढ़ाने के लिए, जिससे आदमी तनावमुक्त और प्रसन्न हो जाये। फार्मा इंडस्ट्री में इसकी कोई दवाई बदा दें?
18. इन्फर्टिलिटी में बिना कृत्रिम साधनों (टेस्ट ट्यूब बेबी, IVF) जो बहुत पेनफुल होती है, एलोपैथी में ऐसी कोई दवाई बत्तायें जिससे समस्या का समाधान हो जाये?
जिससे बिना (टेस्ट ट्यूब बेबी, IVF) के नेचुरल तरीके से संतान हो जायें, और व्यक्ति लाखों रुपये की लूट से बच जाये, ऐसी कोई निर्दोष दवाई बताएँ।
19. फार्म इंडस्ट्री में ऐजिंग प्रोसेस को रिवर्स करने वाली कोई निर्दोष दवाई बता दें।
20. एलोपैथी में बिना साईड इलेक्ट के हिमोग्लोबिन बढ़ाने का निर्दोष तरीका बता दें?
21. आदमी बहुत हिंसक, कूर और हेवानियत कर रहा है, उसके इंसान बनाने वाली एलोपैथी में कोई दवाई बताएँ।
22. आदमी के सारे ड्रग्स एडिक्शन, नशा छूट जायें, ऐसी कोई एलोपेथी में दवाई बता दे?
23. एलोपैथी और आयुर्वेद के आपस में झगड़े खत्म करने की, फार्मा इंडस्ट्री के पास कोई व्याई है तो बता दे?
24. फार्म इंडस्ट्री में कोरोना पैसेंट को बिना आक्सीजन सिलेंडर के आक्सीजन बढ़ाने का कोई उपाय बताएं?
25. एलोपेथी सर्वशक्तिमान एवं सर्वगुण सम्पन्न है तो फिर एलोपैथी के डॉक्टर तो बीमार होने ही नहीं चाहिए?
स्वामी रामदेव, सम्पर्क कार्यालय : महर्षि दयानन्द ग्राम, दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग, निकट बहादराबाद, हरिद्वार-249405, उत्तराखंड ( भारत )
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।