शादी के छह माह बाद ही ससुराल से भागी विवाहिता, प्रेमी के संग शादी की जिद के आगे हारा पति, कर दिया बंधन से मुक्त
माता पिता ने इच्छा के विरुद्ध शादी की तो विवाहिता छह माह में ही ससुराल छोड़कर भाग निकली। वह मायके पहुंच गई और पति के बजाय प्रेम के घर जाने की जिद करने लगी।
घटना हरिद्वार जिले में रुड़की क्षेत्र की है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की शादी करीब छह माह पूर्व बहादराबाद क्षेत्र में हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही मायके आई और महिला ने ससुराल जाने से इन्कार कर दिया था। महिला का कहना था कि वह इस शादी से खुश नहीं है और वह अपने प्रेमी से शादी करना चाहती है। महिला का कहना था कि उसने शादी से पहले ही अपने परिजनों को इस बारे में बताया था। इसके बावजूद उसकी इच्छा के विरुद्ध दूसरी जगह शादी करा दी।
पहले जब महिला ससुराल से मायके आई तो मामला गंगनहर कोतवाली में पहुंचा था। उस समय पुलिस ने महिला को समझा बुझाकर ससुराल भिजवाया था। अब गुरुवार को फिर से महिला ससुराल से भागकर अपने मायके आ गई। महिला इस बार फिर प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ गई। मायके पक्ष ने जब उसे ससुराल भेजने के लिए दबाव बनाया तो वह हंगामा करने लगी। महिला को लेकर उससे परिजन कोतवाली गंगनहर पहुंचे। जानकारी मिलने पर पति भी कोतवाली पहुंच गया। पुलिस ने महिला को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी। पत्नी की जिद को देख पति ने भी उसे प्रेमी के साथ शादी करने की इजाजत दे दी है। अब महिला अपने अधिवक्ता के माध्यम से तलाक की तैयारी कर रही है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।