उत्तराखंड में प्रशासनिक फेरबदल, 13 आइएएस और आठ पीसीएस सहित 23 अधिकारियों के पदभार बदले

आइएएस आनंद वर्द्धन से अपर मुख्य सचिव राजस्व का पदभार वापस लिया गया है। उनके पास ग्राम्य विकास, जलागम, शहरी विकास, आवास, मुख्य प्रशासक, आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण, कृषि उत्पादन आयुक्त, मुख्य परियोजना निदेशक जलागम का पदभार यथावत रहेगा। आइएएस सचिन कुर्वे से खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले तथा आयुक्त खाद्य का पदभार वापस लिया गया है। यह जिम्मा महानिदेशक खनन बृजेश कुमार संत को सौंपा गया है। बंशीधर तिवारी को शासन ने अपर सचिव सूचना तथा महानिदेशक सूचना का पदभार सौंपा है। उनके पास महानिदेशक विद्यालय शिक्षा का पदभार यथावत रहेगा। बंशीधर तिवारी उन 16 अधिकारियों में शामिल हैं, जिन्हें हाल ही में आइएएस कैडर आवंटित हुआ है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आइएएस व सचिव मुख्यमंत्री शैलेश बगोली से कृषि एवं कृषक कल्याण का दायित्व वापस लिया गया है। यह जिम्मेदारी सचिव बीवीआरसी पुरुषोत्तम को सौंपी गई है। आइएएस बृजेश कुमार संत से उपाध्यक्ष मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण का जिम्मा वापस लिया गया है। यह जिम्मेदारी जिलाधिकारी देहरादून सोनिका को सौंपी गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रभारी सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी से राजस्व वापस लेकर उन्हें शहरी विकास का जिम्मा सौंपा गया है। आइएएस रणवीर सिंह चौहान से शासन ने अपर सचिव सूचना तथा महानिदेशक सूचना की जिम्मेदारी वापस ली है। हाल ही में प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे आइएएस सविन बंसल को अपर सचिव आपदा प्रबंधन तथा परियोजना प्रबंधक यूडीआरपी की जिम्मेदारी दी गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आइएएस कर्मेंद्र सिंह से सचिव लोक सेवा आयोग का जिम्मा वापस लेते हुए अपर सचिव कार्मिक एवं सतर्कता, समाज कल्याण तथा आयुक्त निशक्तजन का पदभार सौंपा गया है। आइएएस डा मेहरबान सिंह बिष्ट से सचिव मानवाधिकार का पदभार वापस लेते हुए अपर सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले तथा आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों का जिम्मा दिया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आइएएस आनंद श्रीवास्तव से शासन ने परियोजना प्रबंधक यूडीआरपी का पदभार वापस लिया है। शासन ने पीसीएस अधिकारी अपर सचिव गिरधारी सिंह से रावत से युवा कल्याण, खेल तथा निदेशक युवा कल्याण एवं खेल का जिम्मा वापस लेते हुए सचिव लोक सेवा आयोग हरिद्वार का पदभार सौंपा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पूरी सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें-transfer order dated 30-08-2022
आइआरएस सेवा के अपर सचिव जितेंद्र कुमार सोनकर से आपदा प्रबंधन वापस लेकर अपर सचिव युवा कल्याण एवं खेल तथा निदेशक युवा कल्याण एवं खेल का जिम्मा दिया गया है। पीसीएस प्रताप सिंह शाह से अपर सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति तथा अपर आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति का जिम्मा वापस लिया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पीसीएस चंद्र सिंह धर्मशक्तू को अपर सचिव समाज कल्याण तथा आयुक्त निशक्तजन की जिम्मेदारी दी गई है। सचिवालय सेवा के मदन मोहन सेमवाल से अपर सचिव मुख्यमंत्री का जिम्मा वापस लिया गया है। पीसीएस अरविंद कुमार को सचिव मानवाधिकार आयोग की जिम्मेदारी दी गई है। पीसीएस कृष्ण कुमार मिश्र से अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार वापस लेते हुए यह जिम्मेदारी पीसीएस श्याम सिंह राणा को सौंपी गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पीसीएस श्याम सिंह राणा से महाप्रबंधक परिवहन निगम का जिम्मा वापस लिया गया है। पीसीएस डा शिव कुमार बरनवाल से अधिशासी निदेशक चीनी मिल का जिम्मा वापस लिया गया है। वहीं पीसीएस मनीष बिष्ट से उप जिलाधिकारी चम्पावत का पदभार वापस लेकर उप जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर तथा क्षेत्रीय प्रबंधक सिडकुल का जिम्मा दिया गया है।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।