अभिनेता एवं बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने सबको चौंकाया, बोले-तृणमूल कांग्रेस के 38 विधायकों से हमारे अच्छे रिश्ते

मिथुन चक्रवर्ती ने बुधवार को दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) के 38 विधायकों के बीजेपी के साथ अच्छे रिश्ते हैं। राज्य में हुए विधानसभा चुनाव के बाद यह पहला मौका है जब बीजेपी के किसी नेता की ओर से TMC के विधायकों के संपर्क में होने की बात कही गई है। बीजेपी पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान और उससे पहले TMC के कई सांसदों और विधायकों के बीजेपी के संपर्क में होने की बात कहती रही है। ईडी को TMC मंत्री के पास से करोड़ों रुपये मिलने और पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद मिथुन चक्रवर्ती का यह दावा राज्य में नई तरह की राजनीतिक बहस को शुरू कर सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मिथुन ने किया ये दावा
मीडिया से बात करते हुए मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि मैं आपको एक ब्रेकिंग न्यूज दे रहा हूं। तृणमूल के 38 विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं। उनमें से 21 मेरे सीधे संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि जब मैं बंबई में था। एक सुबह मैं उठा और सुना कि भाजपा शिवसेना की सरकार बनेगी। अगर यह महाराष्ट्र में किया जा सकता है तो यहां क्यों नहीं किया जा सकता है?’ हालांकि मिथुन के दावे को सही भी मान लें तो 38 टीएमसी विधायकों के भाजपा में आने से भी सरकार नहीं बनेगी। भाजपा के फिलहाल राज्य में 69 विधायक हैं और 38 और विधायक मिलने के बाद यह आंकड़ा 107 का हो जाएगा। इसके बाद भी भाजपा सरकार नहीं बना सकेगी। राज्य में सत्ता में आने के लिए जादुई आंकड़ा 144 का है। ऐसे में इन विधायकों के टूटने के बाद भी उसे 37 और विधायकों की जरूरत होगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
भाजपा के खिलाफ दुष्प्रचार, कहीं नहीं होने दिया दंगा
मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि टीएमसी नेताओं का मतलब चोर है। जनता उन्हें वोट देकर लाई थी, लेकिन अब राज्य में स्थिति ऐसी हो गई है कि केवल भगवान ही बचा सकते हैं। मिथुन ने यह भी कहा कि भाजपा के खिलाफ तरह-तरह के दुष्प्रचार किए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि बीजेपी दंगा कर रही है। बीजेपी को मुसलमान पसंद नहीं हैं। साजिश के तहत ऐसा फैलाया जा रहा है। मुझे दिखाओ कि बीजेपी ने पिछले एक साल में कहां दंगा किया है। देश के 18 राज्यों में बीजेपी सत्ता में है। अगर उन्हें मुसलमान पसंद नहीं हैं तो 3 सबसे बड़े मेगास्टार मुसलमान कैसे हो गए?
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।