गोलीकांड के आरोपी गिरफ्तार, सीएम धामी की दो टूक- कानून से नहीं बचेंगे बदमाश
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के डोभाल चौक में प्रॉपर्टी कारोबारी की हत्या मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दो टूक कहा कि बदमाश छोटा हो या बड़ा, किसी को देवभूमि का माहौल खराब करने की छूट नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। ऐसे में बदमाशों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई के पहले ही निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा बदमाशों की अवैध प्रॉपर्टी, कारोबार पर रिपोर्ट मांगी गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
रायपुर क्षेत्र के डोभाल चौक के पास रविवार को प्रॉपर्टी डीलर रवि बडोला की बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। रवि के दो साथियों को घायल किया था। घटना संज्ञान में आते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डीजीपी की मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। पुलिस ने 24 घण्टे के भीतर मुख्य बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में कुल 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया जा चुका है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि देवभूमि में बदमाशों के लिए कोई जगह नहीं है। पुलिस को मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। साथ बदमाशों की अवैध प्रॉपर्टी, कारोबार और बदमाशों से तालुकात रखने वालों की जांच की जा रही है। नगर निगम, एमडीडीए से प्रॉपर्टी की रिपोर्ट मांगी गई है। कानून अपना काम कर रहा है। सरकार पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए साथ खड़ी है। इसके अलावा घायलों को उचित इलाज दिया जाएगा। मुख्यमंत्री धामी ने बदमाश प्रवृत्ति रखने वालों को स्पष्ट चेतावनी दी कि वह देवभूमि छोड़ दें, अन्यथा सरकार को कड़ी कार्रवाई को बाध्य होना पड़ेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पढ़ेंः देहरादून में दो पक्षों के विवाद में चली गोलियां, एक की मौत, दो घायल, लोगों ने काटा हंगामा
मुख्य आरोपी को राजस्थान से किया गिरफ्तार
देहरादून में थाना रायपुर के अंतर्गत मर्डर केस के मुख्य अभियुक्त रामवीर सहित घटना में शामिल दो अभियुक्तों को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया। अब तक इस मामले में पांच गिरफ्तारी हो चुकी है। मुख्य अभियुक्त रामवीर को देहरादून पुलिस की स्पेशल टीम ने तलवार गाँव थाना बहरोल सदर जिला कोटपुतली राजस्थान से गिरफ्तार किया है। हत्याकांड के षडय़ंत्र में शामिल एक अन्य स्थानीय रायपुर निवासी युवक अंकुश उर्फ गोलू को देहरादून पुलिस की स्पेशल टीम ने किया देहरादून से गिरफ्तार किया। देहरादून के डोभाल चौक में हुई गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई थी और उसके दो साथी घायल हो गए थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।