देहरादून में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर सीएमओ के मिले आप कार्यकर्ता, सौंपा ज्ञापन
देहरादून में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सीएमओ से मुलाकाक कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर आप के गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह आनंद ने कोरोनेशन एवं दून हॉस्पिटल में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था सुचारु करने की मांग की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)सीएमओ डॉ मनोज उपरेती को आप नेताओं ने कोरोनेशन और दून अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की अव्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई। रवीन्द्र आनन्द ने कहा कि आए दिन इन दोनों अस्पतालों में मरीजों को इलाज समय से ना मिलने के कारण दिक्कतें होती हैं। उन्होने आगे बताया कि आज उन्हें एक पीड़ित मरीज का फोन आया और और बताया गया कि गुलशन जहां को पेट दर्द की शिकायत पर कोरोनेशन अस्पताल में चिकित्सक ने उन्हें अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी। घंटों लाइन में लगने के बाद उनका नंबर आया, लेकिन नंबर आने पर अल्ट्रासाउंड बंद कर दिया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
रविंद्र आनंद ने आगे कहा कि शिकायत मिलने पर आप कार्यकर्त्ता असपताल पहुंचें और पीड़ित मरीज के आलावा कई मरीजों से बातचीत की। सबने अपनी आप बीती बताई। इस शिकायत पर सीएमओ ने एक्शन लेते हुए मौके से ही कोरोनेशन अस्पताल के सीएमएस को फोन लगाकर फटकार लगाई। साथ ही निर्देश दिया कि एक भी मरीज बिना अल्ट्रासाउंड के वापस नहीं जाना चाहिए । ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश प्रवक्ता विपिन खन्ना, जिला प्रवक्ता अक्षय शर्मा, अशफाक, गुलशन जहां, फिरदोस, अरमान बेग आदि मौजूद रहे।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



