दिल्ली में ऑपरेशन लोटस की सुगबुगाहट से आप में हड़कंप, अरविंद केजरीवाल ने सभी विधायकों को किया तलब
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार को अब ऑपरेशन लोटस का डर सताने लगा है। इसकी सुगबुगाहट से आप सरकार में हड़कंप वाली स्थिति बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आप (AAP) के सभी विधायकों को गुरुवार को 11 बजे तलब किया है। पार्टी ने कहा है कि दिल्ली सरकार को बीजेपी गिराने का प्रयास कर रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)बता दें, आबकारी नीति को लेकर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास और अन्य ठिकानों पर छापेमारी के बाद बीजेपी और ‘आप’ के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। पार्टी सांसद संजय सिंह ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आरोप लगाया कि दिल्ली के विधायकों को तोड़ने की कोशिश हुई। भाजपा ने मनीष सिसोदिया पर ‘शिंदे’ वाली कोशिश की, लेकिन कोशिश नाकाम हुई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हमारे विधायकों को धमकाया और कहा कि 20 करोड़ रुपये का हमारा प्रस्ताव स्वीकार करो या फिर सिसोदिया की तरह सीबीआई के मामलों का सामना करो। बीजेपी ने 20-25 विधायकों के संपर्क में होने का दावा किया है। वे दिल्ली के शिक्षा मॉडल के बारे में चिंतित हैं, वे देश को बेचना चाहते हैं। केजरीवाल देश को बचाना चाहते हैं। सावधान रहना, ये दिल्ली है, यहां AAP की सरकार है, बिकने वाली नहीं है।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




