आप नेता जुगरान बोले- लाठीचार्ज के लिए माफी मांगे सीएम, प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक चार मार्च को काशीपुर में

उत्तराखंड में आज आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता रविन्द्र जुगरान ने एक मार्च को गैरसैंण में आंदोलन कर रही निहत्थी जनता पर हुए बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज पर गहरी नारजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि अपने हक के लिए आंदोलन कर रही महिलाओं पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज पर मुख्यमंत्री को तत्काल माफी मांगनी चाहिए। मातृशक्ति से बने प्रदेश में महिलाओं की हर मोर्चे पर अहम भूमिका रही है, लेकिन निरंकुश हो चुकी ये सरकार अब महिलाओं पर भी अत्याचार करने से बाज नहीं आ रही है।
आप कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने कहा कि गैरसैंण में विधानसभा कूच रही महिलाओं और अन्य निहत्थे लोगों पर पुलिस के लाठीचार्ज में बच्चे, बूढे, नवयुवक और कई महिलाएं बुरी तरह घायल हो गई। जिनमें से कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा कि ऐसी ही बर्बरता उत्तराखंड वासियों ने उत्तराखंड आंदोलन के दौरान देखी जब तात्कालीन उत्तर प्रदेश सरकार ने ऐसी बर्बरता उत्तराखंड के आंदोलनकारियों पर दिखाई थी।
उन्होंने कहा कि आंदोलनकारियों की मांगें मानने के बजाय उनपर लाठियां बरसाना दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। जो उत्तराखंड के इतिहास में काले दिन के तौर पर जाना जाएगा। आप नेता ने कहा कि शांतिप्रिय ढंग से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे मातृशक्ति और ग्रामीणों पर क्या ऐसे दिन और लाठीचार्ज के लिए ही जनता ने बीजेपी को चुना था क्या ? आप नेता ने कहा मुख्यमंत्री को तत्काल मातृशक्ति से माफी मांगते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें।
रवींद्र जुगरान ने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश संघर्षों से मिला प्रदेश है। इसमें हमारी मातृशक्ति का एक अहम योगदान है। अगर मातृशक्ति ना होती तो शायद हमें ये नया प्रदेश इतनी आसानी से नहीं मिल पाता। मौजूदा सरकार घमंड के में डूबी हुई सरकार है। जो मातृशक्ति का अपमान कर रही है। इस सरकार ने जबरन कल निहत्थे लोगों पर लाठियां चलवाई, जिनकी आप पार्टी कडे शब्दों में निंदा करती है।
उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री जनरल डायर बन चुके हैं। जिस तरह से जलियांवाला बाग में निहत्थे लोगों पर जनरल डायर ने गोलियां चलवाई थी, ठीक इसी प्रकार प्रदेश के मुख्यमंत्री ने निहत्थे लोगों पर जबरन लाठीचार्ज और वॉटर कैनेन का इस्तेमाल किया। रविन्द्र जुगरान ने कहा कि उत्तराखंड में महिलाओं का एक सर्वोच्च इतिहास है। जब जब आवश्यकता पड़ी तो यहां की मातृशक्ति ने सदैव प्रदेश और अपने लोगों के हित में अपना बलिदान दिया है। उत्तराखंड का इतिहास ऐसी वीरांगनाओं के नाम से अटा पडा है।
रवींद्र जुगरान ने कहा कि मुख्यमंत्री यदि जांच को लेकर गंभीर होते तो कल के लाठीचार्ज के वीडियो को देखकर ही वहां मौजूद सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर देना चाहिए था। साथ ही मातृशक्ति से खुद माफी मांगनी चाहिए थी।
4 मार्च को काशीपुर में आप की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक
उत्तराखंड में आप सहप्रभारी राजीव चौधरी ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए बताया है कि आगामी 4 मार्च 2021 को आम आदमी पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक काशीपुर में आयोजित की जा रही है। इसमें आगामी चुनावों को लेकर मंथन,आप के सदस्यता अभियान की समीक्षा समेत कई मुद्दे होंगे। जिसमें शामिल होने के लिए प्रदेश प्रभारी, सहप्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश उपाध्यक्ष, संगठन मंत्री समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
आप सहप्रभारी ने बताया कि, 4 मार्च को काशीपुर में होने जा रही आप पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक पार्टी के लिए काफी अहम होगी। उन्होंने बताया कि, इस कार्यकारिणी में जहां पार्टी की उत्तराखंड में चल रहे अभियानों पर चर्चा की जाएगी, वहीं प्रदेश में होने जा रहे आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की रणनीतियों और मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी।
आप सहप्रभारी ने कहा उत्तराखंड में भी केजरीवाल सदस्यता अभियान को जनता का बेहद समर्थन मिल रहा है। जिसको देखते हुए आने वाले समय में पार्टी और भी सक्रियता से जनता के बीच जाएगी । उन्होंने कहा,उत्तराखंड की जनता लंबे समय से बेहतर विकल्प की तलाश में थी, जो अब आप के आने के बाद उनको लगता है यही बेहतर विकल्प है। इसके चलते लोग लगातार आप से जुड़ते जा रहे। आप की बढ़ती लोकप्रियता और जुड़ते जनाधार को देखते हुए आप का हर एक कार्यकर्ता उत्साहित है। पूरी ऊर्जा के साथ डोर टू डोर प्रोग्राम में शामिल होकर पार्टी की नीतियों को घर घर तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं।
इसके अलावा उन्होंने सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि आज प्रदेश की जनता मौजूदा सरकार से पूरी तरह परेशान हो चुकी है। जनता मंहगाई, रोजगार, पलायन, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों से जूझ रही है, लेकिन सरकार इन मुद्दों से पार पाने में नाकाम ही साबित हुई है। उन्होंने कहा कि, इस सरकार के कार्यकाल को 4 वर्ष पूरे हो चुके हैं, लेकिन इन 4 वर्षों में सरकार की उपलब्धियां शून्य हैं। यहां के मुख्यमंत्री जीरो वर्क सीएम हैं। इस प्रदेश का दुर्भाग्य है कि, यहां के मुख्यमंत्री को मीडिया ने सबसे खराब मुख्यमंत्री का तमगा दिया है।
उन्होंने कहा कि, प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों की सरकार जनता देख चुकी है, और अब जनता बदलाव चाहती है। आज आप पार्टी लोगों के लिए सिर्फ एक विकल्प मात्र नहीं है, बल्कि आप पार्टी लोगों के लिए एक जरुरत बन चुकी है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।