उत्तराखंड में रोजगारः आप नेता कर्नल कोठियाल ने सीएम को दी खुली बहस की चुनौती
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उत्तराखंड में सीएम पद के प्रत्याशी कर्नल (से.नि.) अजय कोठियाल ने दी सीएम धामी को खुली बहस की चुनौती दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कितना रोजगार दिया, इस पर वह सार्वजनिक बहस में जवाब दें।
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी प्रदेश सरकार के साथ ही प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस पर हमलावर है। जैसे जैसे आगामी विधानसभा निकट आ रहे हैं, पार्टी पूरा जोर लगा रही है। जनसंपर्क अभियान के साथ ही पार्टी इन दलों की नीतियों को लेकर चुनौती देती जा रहा है। अब आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उत्तराखंड में सीएम पद के प्रत्याशी कर्नल (से.नि.) अजय कोठियाल ने दी सीएम धामी को खुली बहस की चुनौती दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कितना रोजगार दिया, इस पर वह सार्वजनिक बहस में जवाब दें। इससे लिए समय और जगह खुद सीएम खुद तय करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि रोजगार के मुद्दे पर सीएम के पास बताने लायक कुछ नहीं है तो हम बताएंगे कि उत्तराखंड में किन तरीकों से रोजगार को बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार को साढ़े चार साल में रोजगार को लेकर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए।कर्नल कोठियाल ने मुख्यमंत्री धामी को डिबेट का खुला निमंत्रण देते हुए कहा है कि सरकार ने अगर युवाओं को रोजगार दिया है तो आखिर क्यों आज भी बेरोजगार अपनी मांगों को लेकर सडकों पर भटकने को मजबूर हैं।
उन्होंने इस बात को ट्वीट करते हुए लिखा है कि- मैं मुख्यमंत्री धामी जी को रोजगार के नाम पर बहस के लिए आमंत्रण देता हूं। स्थान और समय आपका होगा और हम आपको बताएंगे कि कैसे युवाओं को रोजगार दिया जाता है व नए अवसर तलाशे जाते हैं। डिबेट के बाद उत्तराखंड का युवा खुद तय करेगा कि किसके पास उसके भविष्य के लिए एक अच्छा विजन है।
कर्नल कोठियाल ने कहा सीएम धामी जहां कहे वो आने को तैयार हैं। रोजगार के नए अवसर प्रदेश में कैसे तलाशे जा सकते, रोजगार कैसे दिया जा सकता है इस पर खुली बहस के लिए तैयार हैं। उन्होंने खुद इसके लिए सीएम धामी को ट्वीट कर आमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में उत्तराखंड में बेरोजगारी का ग्राफ लगातार बढ़ता गया है और राज्य पूरे देश में बेरोजगारी के आंकडों में पहले स्थान पर है। जो प्रदेश के बड़े ही शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है, लेकिन यहां की सरकार के पास रोजगार मुहैया कराने का कोई भी विजन नहीं है। उन्होंने कहा कि यहां के मुख्यमंत्री ही खुद कब बेरोजगार हो जाएं, ये कोई नहीं जानता।
कर्नल कोठियाल ने कहा कि सरकार गलत आंकडों से जनता को गुमराह कर रही है। अगर सरकार ने इन साढ़े चार सालों में युवाओं को रोजगार दिया है, तो सरकार इस मामले में श्वेत पत्र जारी करे। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार सिर्फ जनता को बरगला रही है। हमने बिना सरकार में रहे यूथ फाउंडेशन के जरिये 10 हजार से ज्यादा युवाअें को रोजगार दिया और सरकार बनने के बाद हम लाखों युवाओं को वादे के अनुसार रोजगार देंगे। उन्होंने कहा कि आप की सरकार बनते ही सारी पुरानी भर्तियां निकाली जाएंगी और पुराने सभी रुके हुए रिजल्ट्स भी जारी किए जाएगे।
उन्होंने कहा कि सरकार अपने पथ से भटक चुकी है और यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम भटकी हुई सरकार को राह दिखाएं। प्रदेश का युवावर्ग आज खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। रोजगार के विकल्प नाममात्र रह गए हैं। पहाड़ों से पलायन लगातार जारी हैं, लेकिन प्रदेश सरकार इस पर ठोस निर्णय लेने में अब तक असफल रही है। हमारा वादा है कि हमारी सरकार बनते ही सभी बेरोजगारों को रोजगार देकर नई विचारधारा से जोडने का काम आप पार्टी करेगी।




