उत्तराखंड में आप ने तेज किया प्रचार, कर्नल कोठियाल ने उत्तरकाशी में पार्किंग का प्रस्तुत किया मॉडल

पांच दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे राजेंद्र गौतम ने मीडिया से कहा कि अब वह दिन आ चुका है, जिसका सभी को बड़ी बेसब्री से इंतजार था। फिर से पिछले चुनाव की तरह बीजेपी कांग्रेस फिर झूठे वादे कर रहे हैं और अपने पैसे के दम पर प्रचार प्रसार कर रहे हैं। इस बार उत्तराखंड की जनता बीजेपी और कांग्रेस के छलावे में आने वाली नहीं है। कई बार सत्ता में आने के बाद भी उन्होंने जनता से झूठे वादे किए। दोनों पार्टियों ने अब की बार घोषणा पत्र जारी तक नहीं किए, क्योंकि उन दोनों के अंदर हिम्मत नहीं है। हमने उत्तराखंड की जनता के साथ वादे किए हैं, जैसे वादे हम ने दिल्ली की जनता से किए थे।
राजपुर और डोईवाला विधानसभा में डोर टू डोर किया प्रचार
कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने राजपुर और डोईवलाला विधानसभाओं में जाकर डोर टू डोर जनसंपर्क कर स्थानीय प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने की अपील की। उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी ही उत्तराखंड नवनिर्माण करेगी। उन्होंने कई घरों में महिलाओं, बच्चों और युवाओं से मुलाकात कर उत्तराखंड को बीजेपी कांग्रेस के राज से मुक्त करने के लिए कहा। उन्होंने कहा,उत्तराखंड नवनिर्माण केवल आप कर सकती और आप ने उत्तराखंड की जनता के लिए पांच गरंटियां दी है जिसे आप की सरकार बनते ही पूरा किया जाएगा। इसके बाद वो ऋषिकेश निकल गए।
उत्तरकाशी की पार्किंग समस्या को लेकर कर्नल कोठियाल ने प्रस्तुत किया मॉडल
आज आम आदमी पार्टी के सीएम प्रत्याशी और गंगोत्री से प्रत्याशी कर्नल (सेनि.) अजय कोठियाल ने उत्तरकाशी के जोशियाड़ा में पत्रकारों और स्थानीय जनता के सामने उत्तरकाशी में पार्किंग को लेकर एक तैयार मॉडल को पेश किया। कर्नल कोठियाल जब उत्तरकाशी में निम में आए थे तो तब से पार्किंग की समस्या को उन्होंने देखा था। पिछले लंबे समय से वो आईआईटी रुड़की और केदारनाथ में काम कर चुके कृष्ण कुडियाल के साथ मिलकर इसपर काम कर रहे थे। कुछ दिन पहले उन्होंने ग्राउंड पर जाकर अपनी टीम के साथ इसका निरीक्षण और मुआयना कर नपाई की थी। उसी निरीक्षण और एक्सपर्ट आर्किटेक्ट के साथ मिलकर उन्होंने आज पूरा मॉडल तैयार कर उत्तरकाशी की जनता और पत्रकारों के साथ साझा किया।
इस मॉडल में उन्होंने बताया कैसे उत्तरकाशी में खाली पड़ी जगहों का यूज करके वहां पर अलग अलग पार्किंग तैयार कर जाम की स्थिति पर नियंत्रण किया जाएगा। इसके अलावा पार्किंग की अलग से व्यवस्था समेत फुटबाल ग्राउंड का मॉडल भी तैयार कर इस मॉडल के जरिए दिखाया। इस दौरान कर्नल कोठियाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी जो कहती है वो करती है। जनता से जुड़े कामों पर वो जनता के सुझाव लेती है और फिर एक्सपर्ट के साथ मिलकर उस पर काम करती है। इसी कड़ी में दो दिन पहले उन्होंने मौके पर जाकर बाजार के दुकानदारों,स्थानीय लोगों ,बस टैक्सी यूनियन के लोगों से बात की और पार्किंग की दिक्कतों को समझते हुए उनके सुझाव लिए।
उन्होंने कहा उत्तरकाशी मेरी कर्मभूमि है इस देव नगरी को कैसे सुंदर बनाया जाय। ताकि पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों को भी कोई दिक्कत ना हो।उन्होंने कहा कि पार्किंग का मुद्दा उत्तरकाशी का बड़ा मुद्दा है। जिसके लिए आज तक बीजेपी कांग्रेस ने कोई काम नहीं किया। वो मॉडल बना चुके हैं और इसको बहुत जल्द धरातल पर उतारने का काम किया जाएगा। इस मौके पर उत्तरकाशी मुख्यालय से प्रीतम गुम्बर, नागेंद्र थपलियाल, जया जमनाल, सोनू अरोड़ा, इरशाद कुरेशी, बीरेन्द्र मतुरा, बस यूनियन के अध्यक्ष गजपाल, दीनानाथ नौटियाल सचिव टेक्सी यूनियन, टेक्सी यूनियन के अध्यक्ष सोवेंद्र मलूरा, प्रकाश भद्री उपस्तिति रहे।
21 सालों में उत्तराखंड के नेता बदले, लेकिन लोगों की तकदीर नहीं बदली: गोपाल राय
दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय आज पिरान कलियर विधानसभा पहुंचे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य बना, लेकिन आज 21साल हो गए हैं। कांग्रेस और बीजेपी ने जनता को सिर्फ बेवकूफ बनाया। यहां पार्टियां और नेता बदले लेकिन यहां के लोगों की तकलीफ कभी नहीं बदली। यहां की सड़कें बदहाल हैं। जिसको देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कलियर की स्थिति कितनी खराब है। यह स्थिति लगभग पूरे उत्तराखंड में ऐसी ही है। लोगों ने बारी-बारी से अलग-अलग दलों की सरकारें बनाई, क्योंकि उनके पास कोई विकल्प नहीं था। उन्होंने कहा कि 21 साल बाद उत्तराखंड की जनता को ए पार्टी यानी आम आदमी पार्टी मिल चुकी है। इस बार उत्तराखंड में त्रिकोणीय मुकाबला होगा। इसमें ए बी और सी तीनों ही पार्टियां मुकाबले में रहेंगे। उन्होंने कहा कि पिरान कलियर में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही सरेंडर हो चुकी है। यहां पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी एकतरफा जीत हासिल करेंगे। बीजेपी 5 साल बेमिसाल का नारा देती है, लेकिन बीजेपी यह बताएं कि उन्होंने तीन तीन मुख्यमंत्रियों को आखिर क्यों बदला। बीजेपी के लोगों को खुद की पार्टी पर भरोसा नहीं है, तो आखिर कैसे वह जनता का विश्वास जीतेंगे। अब यह फैसला जनता को करना है कि उन्हें निकम्मा विधायक चाहिए या फिर काम करने वाला युवा और जोशीला नौजवान। इसलिए 14 फरवरी को झाड़ू का बटन दबाइए और काम करने वाले प्रत्याशी को अपना विधायक चुनिए।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।