अचानक बस के ब्रेक लगने से पीछे से टकराई बाइक, एक युवक की मौत, दूसरा घायल
देहरादून के सहसपुर थाना क्षेत्र में अचानक ब्रेक लगाने पर रुकी बस के पीछे से बाइक टकराने के कारण सहारनपुर के एक युवक की मौत हो गई। उसका साथी घायल है। पुलिस के मुताबिक बस की पहचान की जा रही है।
देहरादून के सहसपुर थाना क्षेत्र में अचानक ब्रेक लगाने पर रुकी बस के पीछे से बाइक टकराने के कारण सहारनपुर के एक युवक की मौत हो गई। उसका साथी घायल है। पुलिस के मुताबिक बस की पहचान की जा रही है।
घटना रविवार की दोपहर लखनवाला चौक की है। पुलिस को सूचना मिली कि एक बाइक और बस के बीच दुर्घटना हो गई। दुर्घटना के बाद बस सहित चालक फरार हो गया। वहीं, घायलों को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से लेहमन अस्पताल विकासनगर पहुंचाया। इनमें एक युवक की मौत हो गई।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि रोडवेज बस और एक बाइक दोनों ही सहसपुर से विकासनगर की तरफ जा रहे थे। लखनवाला चौक पर रोडवेज की बस सवारी लेने के लिए अचानकर रुकी तो पीछे से तेज गति में आ रही मोटरसाइकिल उससे टकरा गई। हादसे में बाइक चला रहे सचिन (20 वर्ष) पुत्र श्याम सिंह निवासी इस्लामनगर सहारनपुर उत्तर प्रदेश और विजय सिंह (20 वर्ष) पुत्र रामपाल निवासी ग्राम निर्माणी जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश घायल हो गए। उपचार घायल सचिन की मृत्यु हो गई।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।